UP Weather Update: यूपी में मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; जानिए मौसम का हाल

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी है. दिन में गर्मी तो सुबह-शाम सर्दी का एहसास हो रहा है. तापमान में गिरावट के साथ धीरे-धीरे सर्दी रफ्तार पकड़ रही है. वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में बारिश के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा और कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल….

जानिए मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक बीते दिनों गोरखपुर, बरेली मंडलों में रात के समय तापमान में काफी गिरावट देखने को मिला. वहीं सर्वाधिक न्यूनतम तापमान मेरठ में 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. फिलहाल 26 नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा. जिसके बाद से नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के बाद प्रदेश में सर्दी बढ़ने लगेगी.

27 नवंबर को बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 27 नवंबर को पश्चिमी यूपी के कई जनपदों और पूर्वी यूपी एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई हैं. मौसम में आज यानी शनिवार से ही बादलों का डेरा जमा हुआ है और मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है. फिलहाल आज यानी शनिवार को बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और दिन भर ठंडी हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल तापमान में कोई गिरावट नहीं देखने को मिलेगा. अगर बात करें राजधानी लखनऊ की तो यहां आज दिन में धूप रहेगा. हालांकि रविवार को बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. मौसम विभाग ने 27 नवंबर (सोमवार) को पूरे प्रदेश भर में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

जानिए तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. फिलहाल न्यूनतम तापमान जहां 10 से 12 डिग्री सेल्सियस चल रहा है, तो अधिकतम तापमान 25 से 26 के बीच चल रहा है. बाद तीन से चार दिनों में धीरे-धीरे लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना जताई गई है. वहीं, बारिश के बाद से हवा का एक्यूआई भी कम हो जाएगा और हवा की गुणवत्ता बेहतर हो सकती हैं. 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट  
मौसम विभाग ने 27 नवंबर को नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, बिजनौर, मथुरा, आगरा, हाथरस, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, एटा, बदायूं,बरेली, रामपुर, पीलीभीत, सीतापुर और आसपास के जनपदों में बारिश का अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें- Dev Deepawali 2023: देव दीपावली कब? कल या परसों, जानिए दीपदान का शुभ मुहूर्त

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This