UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. दिन गर्मी तो रात को हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पाकिस्तान के पास चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है. जिसके चलते 15 से 17 अक्टूबर तक यूपी के कई जिलों आंधी-पानी के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभों की वजह से पूरे उत्तरी भारत में बारिश होगी. मौसम विभाग ने 15 से 17 अक्टूबर तक आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फरूखाबाद, , फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शहजहांपुर, शामली, सीतापुर और आसपास के हिस्सों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.
आज के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक आज रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में रविवार को गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं लखनऊ और इसके आस-पास के हिस्सों में दोपहर बाद बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है. फिलहाल प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. असमय बारिश से फसलों को क्षति, बिजली आपूर्ति और कच्चे और असुरक्षित भवनों के नुकसान होने की संभावना है.
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तरी भारत के कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक यह 17 अक्टूबर तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत को प्रभावित करेगा. जिसके चलते उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भारी बारिश की आशंका है. बारिश के साथ ही इन राज्यों के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगा. जिसके बाद से गुलाबी ठंड की शुरुआत हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: नवरात्रि के पहले दिन सोने-चांदी की कीमत में बंपर उछाल, जानिए कितना हुआ महंगा