UP Weather Update News In Hindi: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में सोमवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बीती रात तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिला. वहीं कुछ हिस्सों में ओले भी गिरे. जिसके चलते ठंड का एहसास होने लगा है. प्रदेश में फिलहाल बादलों का डेरा रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जानिए मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आया पश्चिमी विक्षोभ अब पूरी तरह से उत्तर भारत राज्यों में सक्रिय हो चुका है. जिसके चलते प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं तेज हावओं के चलते लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. बीते 24 घंटे में सबसे ठंडा जिला मेरठ रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दूसरे नंबर पर मुजफ्फरनगर रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
असमय बारिश और तेज हवाओं के चलते किसानों की गन्ना और धान की फसल को भी भारी नुकसान हो रहा है. मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान जताया है. बता दें कि बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा. जिसके चलते ठंड का एहसास होने लगेगा.
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी और प्रयागराज में गरज चमक के साथ बारिश के लिए चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: सोना हुआ इतना सस्ता, चांदी की कीमत में बंपर उछाल; जानिए ताजा भाव