UP Weather Update: बारिश और बर्फबारी के बाद यूपी में गुलाबी ठंड की दस्तक, पारा गिरने से बढ़ेगी सर्दी

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Weather Update News In Hindi: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां बंद हो गई है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिला है. वहीं प्रदेश में गुलाबी ठंड भी दस्तक दे दी है. सर्द हवाओं से मौसम ठंडा हो गया है. आलम यह है कि कई जगहों पर कंबल और चादर भी निकल आए हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…

जानिए मौसम का हाल
पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कई जगहों पर बारिश होने से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. फिलहाल उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चौबीस घंटों में तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगा. वहीं अगर बात की जाए सर्दी की तो अगले 10 दिनों में सर्दी पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगी.

जानिए कितना रहेगा तापमान
अगर बात की जाए उत्तर प्रदेश के तापमान की तो बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान आगरा में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल ठंडी हवाएं चलेंगी और तापमान गिरने का ये सिलसिला जारी रहेगा, जिससे ठंड बढ़ोत्तरी होगी. बता दें कि प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद धीरे-धीरे 3-6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की आशंका है.

ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: आज सोना-चांदी खरीदना हुआ इतना सस्ता, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का रेट

रात में सर्दी का एहसास
मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम जाएगा. साथ ही न्यूनतम तापमान गिरने से ठंड बढ़ने की आशंका है. बीते दिनों पहाड़ों पर हुए बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुए बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है. आलम यह है कि रात के समय सड़कों पर निकलने वाले लोग स्वेटर और जैकेट में नजर आ रहे हैं. पश्चिमी यूपी में तो रात के समय कंपकंपी महसूस हो रही है.

ये भी पढ़ेंः UP सरकार ने गंगा डॉल्फिन को घोषित किया राज्य जलीय जीव, डॉल्फिन मित्र होंगे नियुक्त

Latest News

26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर आज दोपहर दिल्ली पहुंचेगी NIA, अलर्ट पर स्वाट कमांडो

Mumbai Attack Case: 26/11 के मुंबई आतंकवादी आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया...

More Articles Like This

Exit mobile version