UP Weather Update News In Hindi: यूपी की राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर भारत में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. दिन की धूप में अब नरमी का अहसास होने लगा है. वहीं सुबह-शाम और रात को ठंड का भी एहसास हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कोहरे के साथ पारा गिरने से सर्दी और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने आज मंगलवार को नोएडा से लेकर गोरखपुर तक आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.
जानिए मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूरे प्रदेश में लगातार तापमान गिरावट देखने को मिल रहा है. राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल राजधानी में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है. प्रदेश में मौसम अभी स्थिर रहेगा. दिन में यानी दोपहर को तेज धूप और सुबह-शाम को सर्द हवाओं के साथ ठंड का एहसास होगा.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले तीन दिन तक मौसम ऐसा ही शुष्क ही बना रहेगा. हालांकि बादलों के आवाजाही के बीच सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास होगा. हवा के असर कम होने की वजह से नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण में लगातार वृद्धि हो रही है. फिलहाल बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर,अलीगढ़ मेरठ, आगरा और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से लेकर 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. वहीं आगामी नवंबर माह से धूप न निकालने या घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें- Good News: दिवाली-छठ पर घर जाने वालों के लिए रेलवे का गिफ्ट, 283 स्पेशल ट्रेन चलाने का हुआ ऐलान
चक्रवाती तूफान अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान तेजी के साथ उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है. जिसका असर देश के तटीय इलाकों में हो सकता है. ऐसे में मौमस विभाग और स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी जारी कि है कि मछुआरे समेत अन्य कोई भी 25 अक्टूबर की रात तक पश्चिम मध्य अरब सागर में न जाएं.
ये भी पढ़ें- नवरात्रि के बाद ही क्यों मनाते हैं दशहरा? जानें मां दुर्गा के महिषासुर मर्दिनी रूप की पौराणिक कथा