UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश पर ब्रेक लग गई है. जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज मौसम विभाग ने वाराणसी, बलिया, गांजीपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना जताई है. हालांकि कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है. जानिए आज के मौसम का हाल…
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार सुबह से ही पश्चिमी यूपी के लगभग सभी जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी यूपी में रविवार और सोमवार को कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे. जिसके चलते कुछ स्थानों पर हल्की-फुल्की बौछारें पड़ सकती है और मौसम सुहाना बन सकता है. वहीं पूर्वी यूपी में आज एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार को बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर में कुछ स्थानों हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
जानिए आगामी मौसम का हाल
मौसम विभाक के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 5 अक्टूबर तक मौसम ऐसे ही शुष्क बना रहेगा. हालांकि तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकता है. आने वाले दिनों में पश्चिमी यूपी के इलाके शुष्क रहेंगे और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: आज फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में उछाल, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का रेट