UP Weather: पूरे UP में बिगड़ा मौसम, कहीं कोहरा तो, कहीं बूंदा-बांदी, बढ़ेगी गलन

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Fog Alert in UP: मकर संक्रांति के अगले दिन बुधवार को एक बार फिर पूरे प्रदेश का मौसम खराब हो गया है. कुछ जिलों में बुधवार की सुबह घना कोहरा देखा गया तो कहीं पर हल्की बारिश से सुबह की शुरूआत हुई. नए विकसित हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में फिर बदलाव देखने को मिला. बुधवार के लिए मौसम विभाग ने बुंदेलखंड व आगरा क्षेत्र के 16 जिलों में गरज चमक संग वज्रपात और 18 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इधर, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, बलिया आदि में मंगलवार को कोहरे की घनी चादर के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. इटावा, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर सात डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडे रहे. वहीं, बुधवार के लिए 42 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि ज्यादातर जगहों पर घने कोहरे के साथ पछुआ हवा अभी ठंड का अहसास कराती रहेगी.

यहां वज्रपात की चेतावनी
अलीगढ, मथुरा, हाथरस, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बदायूं , जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में वज्रपात की चेतावनी है.

यहां घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत व आसपास के इलाकों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है.

यहां कोहरा छाने की संभावना
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बांदा, चित्रकूट, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में घने कोहरे की संभावना है.

कल लखनऊ में होगी बारिश
राजधानी के मौसम में फिर से बदलाव की आहट है. घने कोहरे और गलन के बीच बृहस्पतिवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही संग हल्की बूंदाबांदी के संकेत हैं. मंगलवार को सुबह की शुरुआत घने कोहरे और गलन भरी हवाओं के साथ हुई थी. देर सुबह हुई गुनगुनी धूप ने मकर संक्रांति की रौनक बढ़ा दी. हालांकि, शाम होते ही पछुआ हवाओं के जोर से गलन व ठंड में फिर वृद्धि हो गई. मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार के बाद मौसम में फिर से बदलाव के संकेत हैं.

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजधानी में बुधवार से मौसम में बदलाव की उम्मीद है. गुरुवार को गलन व कोहरे के बीच लखनऊ में हल्की बूंदाबांदी के संकेत हैं.

Latest News

भारत वर्ष 2025 में 8-9% की मांग वृद्धि के साथ बड़े इस्पात-उपभोग अर्थव्यवस्थाओं से निकलेगा आगे: CRISIL

क्रिसिल की मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स रिपोर्ट में कहा गया है कि कैलेंडर वर्ष 2025 में भारत 8-9% की...

More Articles Like This

Exit mobile version