Uttar Pradesh Foundation Day 2024: उत्तर प्रदेश भारत का एक ऐसा राज्य है, जो क्षेत्रफल की दृष्टि से तो भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है, लेकिन जनसंख्या के मामले में नंबर एक पर आता है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश कुल 240,928 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
वहीं, यदि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या की बात करें तो पिछली जनगणना के मुताबिक, प्रदेश की कुल जनसंख्या 19 करोड़ 98 लाख 12 हजार 341 दर्ज की गई थी, जो कि पूरे भारत की करीब 16 फीसदी थी. हालांकि वर्तमान में यह आकड़ा 24 करोड़ के आसपास पहुंच गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश का मूल नाम क्या है, इसकी स्थापना कब हुई थी, यदि नहीं तो चलिए जानते है.
क्या है उत्तर प्रदेश का मूल नाम
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का मूल नाम यह नहीं है, दरअसल आजादी के पहले इसे संयुक्त प्रांत के नाम से जाना जाता था. दरअसल, 24 जनवरी 1950 के दिन भारत के गवर्नर जनरल ने यूनाइटेड प्रोविन्स आदेश पर ‘संयुक्त प्रांत’ को ‘उत्तर प्रदेश’ नाम से नामकरण किया. इसके बाद इसे उत्तर प्रदेश राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित किया गया था.
राजधानी बनी लखनऊ
वहीं, सन 1902में नार्थ वेस्ट प्रॉविन्स का नाम बदल कर यूनाइटेड प्रोविन्स ऑफ आगरा एण्ड अवध कर दिया गया. साधारण बोलचाल की भाषा में इसे यूपी कहा गया. वहीं, सन् 1920 में प्रदेश की राजधानी को इलाहाबाद से लखनऊ कर दिया गया. प्रदेश का उच्च न्यायालय इलाहाबाद ही बना रहा और लखनऊ में उच्च न्यायालय की एक न्यायपीठ स्थापित की गयी.
उत्तर प्रदेश का अधिक भाग मध्य प्रदेश में
आपको बता दें कि 1950 में नए संविधान के लागू होने के साथ ही 12 जनवरी सन 1950 को इस संयुक्त प्रान्त का नाम उत्तर प्रदेश रखा गया और यह भारतीय संघ का राज्य बना. उत्तर प्रदेश का अधिकतम भाग अवध राज्य के अधीन था. अवध यानि आज का मध्य उत्तर प्रदेश का हिस्सा. इस हिस्से में लखनऊ से फैजाबाद तक का भूभाग आता था.
चौकाने वाली बात तो ये है कि उत्तर प्रदेश की जितनी आबादी है, उतनी आबादी में समूचे ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में भी नहीं है. साल 2000 से पहले उत्तर प्रदेश देश की भौगोलिक स्थिति भारत देश सरीखी ही थी. उत्तर प्रदेश के पास केवल समंदर ही नहीं था. वहीं इसके भौगोलिक स्थिति को देखें, तो उत्तर में पहाड़, पश्चिम में रेगिस्तान, बीच अवध वाले इलाके में सर्वश्रेष्ठ दोमट मिट्टी, तो दक्षिण में पठारी इलाका. उत्तर में चिकनी मिट्टी और घने जंगल. इस तरह से उत्तर प्रदेश सर्वाधिक जैव विविधता वाला राज्य भी रहा.
इसे भी पढ़े:- Republic Day 2024: स्क्वाड्रन लीडर डॉ तूलिका रानी को गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में किया गया आमंत्रित