CM योगी ने की विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा, डायलिसिस विभाग का किया शुभारंभ

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रावण मास में दूसरी बार काशी के दौरे पर पहुंचे। सीएम ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक किया और कड़े निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गतिमान विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चला कर मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी तरह  की आपराधिक  सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाय।   पेशेवर एवं आदतन किस्म के अपराधियों पर प्राथमिकता पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। सीएम ने  जिलाधिकारी को पांडेयपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज एवं विधानसभा पिंडरा में होम्योपैथिक कालेज के निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने सीएम को शहर में निर्माणाधीन परियोजनाओं की जानकारी दी । जिलाधिकारी ने बताया कि एनएचएआई द्वारा रिंग रोड फेज-2 का कार्य कराया जा रहा है। गंगा में जलस्तर वृद्धि के चलते उसके पूल एवं संपर्क मार्ग के एक लेन का कार्य अब फरवरी 2025 तक पूर्ण हो जायेगा। मोहनसराय से कैंट तक 6 लेन सड़क चौड़ीकरण के कार्यों में लगातार देरी पर मुख्यमंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया गया कि अतिरिक्त प्रयास करते हुए परियोजना को पूरा करें, जिससे उसका लाभ जनता को मिल सके। मुख्यमंत्री द्वारा लहरतारा- बीएचयू-विजया सिनेमा तक फोर लेन सड़क चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण  के कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने को निर्देशित करते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा गया। उन्होंने आरओवी, कज्जाकपुरा के निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चला कर तेजी से  पूर्ण कराए जाने के साथ ही रेलवे उपरगामी सेतुओं को मानक के अनुरूप बनाए जाने का आदेश दिया। सीएम ने  जिलाधिकारी को पांडेयपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज एवं विधानसभा पिंडरा में होम्योपैथिक कालेज के निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराने के लिए निर्देशित किया। रामनगर में लोक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन को जल्द दुरुस्त कराने के लिए कहा । मार्कंडेय महादेव के पास लोक निर्माण विभाग की प्रस्तावित सड़क को संबंधितों से वार्ता कर आगे बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी को हरिश्चन्द्र घाट पर आने-जाने में हो रही समस्या के समाधान का सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं ग्राम पंचायतो में टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर कार्यों के सरलीकरण पर जोर दिया। ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने पर भी जोर दिया तथा कहा कि पहले कुछ ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाकर मॉडल के रूप में पेश किया जाय। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से जन सुनवाई करने, जनता से संवाद बनाने व उनकी समस्याओं को नोट कर अविलम्ब निपटाए जाने हेतु निर्देशित किया। अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों में अंतरविभागीय समन्वय अति आवश्यक है। संबंधित विभाग आपस में बैठकर प्रोजेक्ट का डीपीआर बनाएं तथा समन्वय से कार्य करें। इससे प्रोजेक्ट की लागत भी कम होगी व कार्य भी समय से पूर्ण होगा। उन्होंने विशेष रूप से लोक निर्माण विभाग व राजकीय निर्माण निगम के कार्यों में तेजी लाकर उन्हें समय से पूरा  कराए जाने का निर्देश दिया। ग्रामीण पेयजल की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के कार्यों में और सुधार लाते हुए परियोजनाओं को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। सीएम ने सिंगल यूज प्लास्टिक से शहर को पूरी तरह मुक्त करने, शहर में ड्रेनेज, स्वच्छता, कूड़ा कलेक्शन, जल जमाव आदि समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रीट लाइटों को ठीक रखने व बारिश में किसी भी दशा में करेंट न उतरने पाए आदि की व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने जनपद में चल रहे प्रत्येक विकास कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के साथ ही इसकी साप्ताहिक समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित कराए जाने का भी निर्देश दिया।
सीएम ने वीडीए और नगर निगम में वर्षों से विभिन्न पटल तथा फील्ड में जमे लोगों को चिन्हित करते हुए अविलम्ब हटाकर अन्य जगह स्थानांतरित करने तथा नक्शा प्रक्रिया सरलीकरण हेतु निर्देशित किया। आगामी प्रस्तावित पुलिस भर्ती परीक्षा को पूरी पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने का निर्देश दिया। सरकारी विभागों में रिश्वत, अवैध वसूली, आमजनों के साथ सही बर्ताव न करने वालों को चिन्हित करते हुए उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। वाराणसी में सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु लिफ्ट कैनाल के प्रस्ताव बनाने को मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया। लोगों के जीवन स्तर को आसान बनाने के लिए अधिकारियों को नए कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। वाराणसी धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी है, यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों के साथ अच्छे से व्यवहार करें, जिससे काशी की गरिमा बनी रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं ग्राम पंचायतों में तकनीक का प्रयोग कर कार्यों के सरलीकरण पर जोर दें। ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने पर भी जोर दिया तथा कहा कि पहले कुछ ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाकर मॉडल के रूप में पेश किया जाय। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से जन सुनवाई करने, जनता से संवाद बनाने व उनकी समस्याओं को नोट कर उन्हें अविलम्ब निपटाए जाने हेतु निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों में अंतरविभागीय समन्वय अति आवश्यक है। संबंधित विभाग आपस में बैठकर प्रोजेक्ट का डीपीआर बनाएं तथा समन्वय से कार्य करें, इससे प्रोजेक्ट की लागत भी कम होगी व कार्य भी समय से पूर्ण होगा। उन्होंने विशेष रूप से लोक निर्माण विभाग व राजकीय निर्माण निगम के कार्यों में  तेजी लाकर उन्हें समय से पूरा  कराए जाने का निर्देश दिया। ग्रामीण पेयजल की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के कार्यों में और सुधार लाते हुए परियोजनाओं को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। सीएम ने सिंगल यूज प्लास्टिक से शहर को पूरी तरह मुक्त करने ,शहर में ड्रेनेज, स्वच्छता, कूड़ा कलेक्शन, जल जमाव आदि समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रीट लाइटों को ठीक रखने व बारिश में किसी भी दशा में करेंट न उतरने पाए आदि की व्यवस्था दुरुस्त  कराए जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने जनपद में चल रहे प्रत्येक विकास कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के साथ ही इसकी साप्ताहिक समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित कराए जाने का भी निर्देश दिया।
शहर में कानून व्यवस्था मजबूत खने के लिए नियमित पुलिस पेट्रोलिंग कराए जाने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से दालमंडी तक विशेष रूप से फुट पेट्रोलिंग और शहर में यातायात की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने पर भी जोर दिया। मुख्यमंत्री ने थाना, सर्किल, विकास खंड, तहसील स्तर पर भी नियमित जनसुनवाई करने के साथ ही शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाए जाने तथा संबंधितों की जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया। अधिकारी को  जनप्रतिनिधियों के संपर्क में भी रहने की बात कही। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सुरक्षा के लिए खतरा बने लोगों एवं अवांछनीय तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हर हालत में सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय। मुख्यमंत्री ने बीट, चौकी, थानावार गुंडों की सूची तैयार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने व माफिया एवं उनके गुर्गों की अवैध संपत्तियो को चिन्हित कर सख्ती से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। झूठी अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने, सोशल मीडिया पर सतर्क नजर रखने तथा झूठे एवं भ्रामक खबरों का तत्काल खंडन कराने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी के साथ ही काशी को विकास का भी माडल बनाए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं से जिला प्रशासन से समन्वय कर तत्परता के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य कराते हुए परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी राम सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम योगी ने श्रीराम लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी हिंदू अस्पताल में डायलिसिस विभाग का किया शुभारंभ

Varanasi: बाबा विश्वनाथ की नगरी में 108 वर्ष से जनता-जनार्दन की सेवा के लिए समर्पित यह अस्पताल सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है। 108 वर्ष से इस चिकित्सालय द्वारा मानवता की सेवा करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। चैरिटी क्षेत्र में इतने लंबे समय तक कार्य करना सामान्य बात नहीं है। ट्रस्ट बोर्ड से जुड़े लोग बेहतर टीम भाव से काम कर सकें और सही-सस्ती, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें, यह चुनौतीपूर्ण कार्य है। उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने शनिवार को श्रीराम लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी हिंदू अस्पताल में डायलिसिस विभाग का शुभारंभ किया। सीएम ने हॉस्पिटल में डायलिसिस सुविधा प्रारंभ करने के लिए ट्रस्ट के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों का हालचाल भी जाना।
सन 1916 काशी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण
सीएम योगी ने कहा कि 1916 काशी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना का वर्ष है। यह भारतीय स्थापत्य, ज्ञान परंपरा, अभियांत्रिकी, भारत की आयुष व आधुनिक चिकित्सा पद्धति को लेकर मालवीय जी के सपनों को साकार करने वाला केंद्र है, जो देश-दुनिया को आकर्षित करता है। इस वर्ष महात्मा गांधी काशी आए थे और बाबा विश्वनाथ मंदिर का दर्शन किया। इसी वर्ष यहां हिंदू हॉस्पिटल भी प्रारंभ हुआ। उस समय संस्थापकों ने जिस भाव के साथ चैरिटी हॉस्पिटल प्रारंभ किया था, उसी भावना के अनुरूप आज भी यह कार्य होना स्वागत योग्य है।
बोर्ड के पदाधिकारी संस्थापकों की भावना के अनुरूप कर रहे कार्य
सीएम योगी ने कहा कि यह कार्य कानोडिया परिवार ने प्रारंभ किया था। इसके बाद राधेश्याम खेमका के आह्वान पर वर्तमान ट्रस्ट बोर्ड इसे संचालित कर रहा है। बोर्ड के पदाधिकारियों का योगदान अभिनंदनीय है, क्योंकि वे लंबे समय से संस्थापकों की भावना के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि 10 रुपये में ओपीडी की सेवा प्रारंभ करना बहुत कठिन कार्य है। ट्रस्ट बोर्ड के पदाधिकारियों की सदाशयता और डॉक्टरों, पैरामेडिक्स की टीम को जोड़ने रखना महत्वपूर्ण है।
मिलावट के कारण ऑर्गन हो रहे प्रभावित
सीएम योगी ने कहा कि आधुनिक खान-पान और प्रदूषण के बढ़ते दुष्प्रभाव, केमिकल-पेस्टिसाइड के अत्यधिक उपयोग व खानपान के सभी वस्तुओं में मिलावट की हद से अधिक सीमा व्यक्ति के ऑर्गन (किडनी, हर्ट, लंग्स) को प्रभावित कर रही है। युवा सुगर व ब्लड प्रेशर से पीड़ित हो रहे हैं। ऐसी स्थितियों में 500 रुपये में डायलिसिस की सुविधा देना चैरिटी का उत्कृष्ट उदाहरण है।
प्रदेश सरकार ने सभी 75 जनपदों के अस्पतालों में प्रारंभ की है सुविधा
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार के स्तर पर सभी 75 जनपदों में डायलिसिस की सुविधा किसी न किसी हॉस्पिटल में प्रारंभ की गई है। सरकार फ्री में उपचार कराती है। बदले में संचालित करने वाले को प्रति डायलिसिस एक हजार रुपये उपलब्ध कराते हैं। सीएम ने कहा कि पैसा बहुत महत्व नहीं रखता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्वालिटी को जरूर ध्यान में रखें। उन्होंने कहा कि यदि हॉस्पिटल की सेवाओं को इनपैनल्ड कराकर भेजेंगे तो शासन की सुविधा भी गरीबों के लिए प्राप्त हो सकती है।
प्रदेश में 5.11 करोड़ से अधिक लोगों को जारी हुए गोल्डन कार्ड
सीएम ने कहा कि प्रदेश में 5.11 करोड़ से अधिक लोगों को गोल्डन कार्ड जारी किए हैं। यह संख्या देश में सर्वाधिक है। प्रतिवर्ष गरीबों को पांच लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा का कवर उपलब्ध कराया जा रहा है। गरीब के पास उपचार के लिए पैसे की कमी नहीं है, लेकिन क्वालिटी ठीक हो, डॉक्टर व स्टॉफ सही ढंग से काम कर सकें। इसके लिए उन्हें सही पैकेज देते हुए लोगों की टीम को जोड़कर स्वच्छता का मानक बनाते हुए उन्नयनों का पालन कर कार्य करते हैं तो उन संस्थापकों को असीम शांति मिलेगी, जो इसे मानवीय उत्कृष्टता का केंद्र बनाना चाहते थे।
आरोग्यता के सबसे बड़े देवता हैं बाबा विश्वनाथ
सीएम योगी ने कहा कि काशी में आरोग्यता के सबसे बड़े देवता बाबा विश्वनाथ हैं। मां गंगा का आशीर्वाद भी है। साक्षात विष्णु के अवतार में लक्ष्मी नारायण का मंदिर, मां अन्नपूर्णा भी यही हैं। आपके साथ में सब कुछ है। एंबुलेंस के आनेजाने की व्यवस्था का प्रावधान यहां प्रशासन की तरफ से होना चाहिए। शासन के स्तर की सुविधाओं के लिए आपके प्रतिवेदन पर समयसीमा के भीतर समाधान का रास्ता निकालेंगे। सही, सस्ती, सुलभ व विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा दे सकें। इसके लिए कार्य किए जाने की आवश्यकता है।
पांच वर्ष में नहीं रहेगी डॉक्टरों की कमी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो परिवर्तन किया है, वह देखने लायक है। एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य यूपी भी तेजी से प्राप्त कर रहा है। देश में पांच-सात वर्ष में डॉक्टरों की कमी नहीं रहेगी। पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ भी होंगे। उन्होंने कहा कि कृतित्वों के माध्यम से परिणाम देना ही महापुरुषों के प्रति श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर,  दयाशंकर मिश्र दयालु,  रवींद्र जायसवाल,  विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, मुनीष कपूर, ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद, डॉ. डीके सिन्हा, ट्रस्टी रामअवतार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Sweden Immigration: ये कैसा देश! कंट्री छोड़कर जाने के लिए खुद दे रहा पैसा, जानिए क्या है माजरा

More Articles Like This

Exit mobile version