Varanasi News: डबल इंजन की भाजपा सरकार बुजुर्गों का बन रही सहारा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Varanasi News: डबल इंजन की भाजपा सरकार बुजुर्गों का सहारा बन रही है. वाराणसी में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत सीनियर सिटीजन को विभिन्न उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनको किसी चुनौती का सामना न करना पड़े और वे अपने काम के लिए आत्मनिर्भर बनें. वाराणसी में 13 दिन में 1452 बुजुर्गों को सहायक उपकरण वितरित किया गया है, जिससे उनका जीवन आसान बन रहा है.

17245 उपकरण किए गए प्रदान

जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति ने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को 16 फरवरी से 28 फरवरी तक विकास खंडों और अन्य जगह कैंप लगाकर सहायक उपकरण वितरित किया गया है, जिसमें 1452 बुजुर्गों को 17245  उपकरण दिए गए हैं. विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण पूरी तरह से निशुल्क दिए गए हैं. एलिम्को की तरफ से 19 तरह के उपकरण  वितरित किये गए है, जिसमें मुख्यतः  व्हील चेयर, ट्राइपॉड ,स्पाइनल सपोर्टर, नी ब्रेस, वाकिंग स्टिक,हियरिंग ऐड आदि सहायक उपकरण है. इन उपकरणों की लागत लगभग 3.69 करोड़ से अधिक है.

डबल इंजन की सरकार बुजुर्गों के लिए बुढ़ापे का सहारा बन कर सामने आई

विकास खंड पिंडरा के अनवर अली ने बताया कि उनको ट्राई साइकिल और छड़ी मिली, जिससे चलना फिरना आसान हो गया है. बैजनाथ और छविराज भी सरकार का धन्यवाद देते हुये बोले कि उनको ट्राई साइकिल, छड़ी और कुर्सी मिलने से उनकी दिनचर्या सुगम हो गई है.

ये भी पढ़े: Petrol Diesel Prices: कहीं महंगा, तो कहीं सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This

Exit mobile version