UP News: बिजली, पैसा और पर्यावरण बचाने में वाराणसी यूपी में नंबर वन, सरकार की हर घर सोलर योजना चढ़ रही परवान

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: हर घर सोलर योजना में उत्तर प्रदेश में वाराणसी अव्वल चल रहा है. काशी को सोलर सिटी बनाने के लिए सरकार महाभियान चला रही है, जिससे आपके पैसे और बिजली दोनों की बचत हो, साथ ही पर्यावरण का संरक्षण भी हो सके. सरकार के इस अभियान में जनता का जबर्दस्त रुझान दिख रहा है. हर घर सोलर योजना के अंतर्गत 25000 कनेक्शन के सरकार के लक्ष्य को पार करते हुए ढाई महीने में ही 28 हज़ार से ज्यादा लोगो ने सोलर रूफटाप आनग्रिड सिस्टम के लिए रजिस्ट्रेटशन करा लिया है.

जिससे उपभोक्ताओं को 31 लाख रूपये से ज्यादा की बचत हो रही है. वाराणसी बिजली,पैसा और पर्यावरण बचाने में उत्तर प्रदेश में नंबर एक पर चल रहे हैं. सरकार की हर घर सोलर योजना काशी में परवान चढ़ रही है. बिजली की बचत के साथ-साथ सरकार आपके पैसे बचने की योजना पर काम कर रही है. मुख्य विकास अधिकारी  हिमांशु नागपाल ने बताया कि सोलर रूफटाप ऑन ग्रिड सिस्टम योजना में वाराणसी उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर है. वाराणसी में हर घर सोलर योजना में 25000 घरों में सोलर रूफटाप ऑन ग्रिड सिस्टम का लक्ष्य था.

जिसके सापेक्ष 28,423 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. 1045 लोगों के घरों में सौर ऊर्जा से बिजली जलने लगी है. सोलर योजना का लाभ उठा रहे उपभोक्ताओं को 4,7,0250 यूनिट की बचत हुई है. जिससे अब तक 31 लाख 35 हज़ार रुपयों की बचत हुई है. हर घर सोलर योजना’ में 25,000 सोलर रूफटाप आनग्रिड सिस्टम का लक्ष्य रखा गया था. जिसका लक्ष्य बाद में “पीएम सूर्य घर योजना’ के अंतर्गत लगभग 72 हज़ार कर दिया गया है. मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अगले तीन से चार महीनो में नया लक्ष्य पूरा करने का प्रयास रहेगा. योजना के अंतर्गत राज्य सरकार 1 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक सोलर लगवाने पर 45000 से लेकर 1 लाख 8 हज़ार तक की सब्सिडी दे रही है.

ये भी पढ़े: ED: आप नेता दीपक सिंगला के घर सहित कई स्थानों पर ED की रेड

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version