Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Varanasi: योगी सरकार के मार्गदर्शन में महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन से जोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा शक्ति रसोई का संचालन किया जा रहा है. वाराणसी में शक्ति रसोई की तरफ से नवरात्रि उपवास के दृष्टिगत स्पेशल थाली परोस रही है. योगी सरकार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध कर रही है. इसी क्रम में पिछले दिनों शक्ति रसोई की शुरुआत की गई थी. वाराणसी में तीन स्थानों पर चलने वाली शक्ति रसोई से लोगों को शुद्ध और ताजा नाश्ता-भोजन मिल रहा है. नगर निगम परिसर में संचालित शक्ति रसोई में मातृशक्ति नवरात्रि उपवास करने वालों के लिए स्पेशल थाली परोस रही है.
गोपी राधा इंटर कॉलेज में नवरात्र के पहले दिन ऑर्डर पर फलाहार बनाया गया था, अंतिम दिन उपवास रखने वालों के लिए भी फलाहार बनाया जाएगा. शक्ति रसोई से स्वयं सहायता समूह की दो दर्जन से अधिक महिला सदस्यों की स्वावलंबन से जोड़ा रहा है. योगी सरकार की मिशन शक्ति योजना ने महिलाओं को घर से बाहर निकल कर काम करने का माहौल दिया है. इससे महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन कर समाज में नया मुकाम कायम कर रही हैं. नगर निगम परिसर में संचालित उज्ज्वल स्वयं सहायता समूह की शक्ति रसोई की श्वेता पांडेय बताती हैं कि कार्यालयों में काम करने वाले कई अधिकारी, कर्मचारी और ऑफिस में काम से वाले लोग नवरात्र में व्रत रहते हैं.
घर से बाहर व्रत के खाने की स्वच्छ चीजें नहीं मिल पाती है. ऐसे ही लोगों की सुविधा के लिए उपवास का व्यंजन परोसा जा रहा है, जिससे व्रत रहने वालों के सेवा के साथ ही व्यवसाय का अवसर भी मिला है. श्वेता बताती हैं कि योगी सरकार की शक्ति रसोई से आर्थिक शक्ति और महिलाओं को अपनी नई पहचान मिल रही है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर में सृष्टि स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित शक्ति रसोई की पुष्पा देवी बताती हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में शक्ति रसोई से महिलाओं को बहुत बड़ा आर्थिक सहारा मिल रहा है. इसके साथ ही गोपी राधा इंटर कॉलेज रविंद्रपुरी में महाकाल स्वयं सहायता समूह की पिंकी प्रजापति ने बताया कि योगी जी की इस सोच से महिलाओं को रोजगार मिला है. पहले दूसरे के यहाँ काम करते थे। शक्ति रसोई की आय से बच्चों को अब अच्छे स्कूल में पढ़ाने लगे हैं. समूह की सभी महिलाओं की आर्थिक शक्ति बढ़ी है.