Navratri 2024: शिव की नगरी काशी में शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि की शुरू हुई तैयारी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Varanasi: शिव की नगरी काशी में शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई है । इस वर्ष नवरात्रि में दुर्गा पंडाल नारी शक्ति को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का सन्देश देंगी। योगी सरकार पंडालों में बैनर और महिला पुलिस के माध्यम से मिशन शक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक और सतर्क करेगी है। योगी सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति-4  अभियान को अच्छी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। जिससे नारी शक्ति घरो से निकल कर सशक्त और मजबूत हो रही है।
 योगी सरकार मिशन शक्ति के माध्यम से नारी शक्ति को और शक्तिशाली बनाने के लिए अभियान चला रही है। एडिशनल डीसीपी महिला सुरक्षा ममता रानी ने बताया कि वाराणसी के सभी 31 थाना क्षेत्रों में लगने वाले दुर्गा पूजा पंडालों की सूची बनाई जा रही है। प्रत्येक पूजा पंडाल में सब इंस्पेक्टर, महिला व पुरुष कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो लाउडस्पीकर के माध्यम से मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा सम्बंधित विभिन्न योजनाओं और हेल्प लाइन और साइबर क्राइम  नंबरों की जानकारी देंगी । पंडालों में बैनर ,पोस्टर, हैंडबिल ,पम्पलेट आदि के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा जायेगा। पंडालों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे और एलईडी के माध्यम से महिला अपराध सम्बंधित और नए कानून की जानकारी दी जाएगी।
वाराणसी के घाटों ,चौराहों और कैंट रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर लगे एलईडी स्क्रीन पर महिला व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए और उनको सशक्त बनाने के लिए वीडियो के माध्यम से संदेश प्रसारित करने की योजना बनाई जा रही है। एडिशनल डीसीपी महिला सुरक्षा ने जानकारी दिया कि 1090 पर फ़ोन करके महिलाएं तथा  बालिकाएं 24 घंटे मदद ले सकती है,वही साइबर क्राइम की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल किया जा सकता है।
Latest News

Mohamed Muizzu: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को मिली जान से मारने की धमकी, हाई अलर्ट जारी

Mohamed Muizzu: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को जान से मारने की धमकी मिली है. एक शख्स ने सोशल...

More Articles Like This