PM Modi In Varanasi: पीएम मोदी ने आधी रात को किया नई परियोजना का निरीक्षण, सीएम योगी भी रहे साथ- VIDEO

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Varanasi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के बाद गुरुवार, 22 जनवरी की रात दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. यहां बाबतपुर से बरेका के बीच उनका राममय स्वागत हुआ. बाबतपुर तिराहे पर राम-लक्ष्मण, जानकी और हनुमान बने पात्रों ने जय श्रीराम का जयघोष किया. वहीं, रात लगभग 11 बजे पीएम मोदी शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण करने गए.

इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ उनके साथ रहे. पीएम और सीएम दोनों ने शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का जायजा लिया. बता दें, यह हाईवे वाराणसी के दक्षिणी भाग, बीएचयू, बीएलडब्ल्यू आदि के आसपास रहने वाले लगभग 5 लाख लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.

 

जो लोग हवाई अड्डे, लखनऊ, आज़मगढ़ और ग़ाज़ीपुर की ओर जाना चाहते हैं..यहां से जा सकेंगे. दूरी कम होने के साथ-साथ उनका समय भी बचेगा. भाजपा सरकार में इसे 360 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इससे यातायात की भीड़ कम करने में मदद मिलेगी.

PM Modi In Varanasi night

अधिकारियों का कहना है कि इससे बी.एच.यू. से हवाई अड्डे की ओर यात्रा की दूरी 75 मिनट से घटकर 45 मिनट हो गई है. इसी तरह लहरतारा से कचहरी की दूरी 30 मिनट से घटकर 15 मिनट हो जाएगी. इस परियोजना में वाराणसी के नागरिकों के लिए जीवन को आसान बनाने के लिए रेलवे और रक्षा सहित अंतर-मंत्रालयी समन्वय देखा गया.

दमकती रोशनी में PM के रोड शो से दिखी रौनक

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान वाराणसी के लोगों ने खूब नारे लगाए. भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. पीएम के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गईं. पीएम मोदी जब काशी पहुंचे, तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुलाब का पुष्‍प भेंट कर उनकी आगवानी की.

पूर्वांचल में 13 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के भाजपा नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी से 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहेंगे. वह यहां अमूल बनास डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. पूर्वांचल में 13167.07 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

More Articles Like This

Exit mobile version