Varanasi News: विकास और कानून व्यवस्था के साथ ही योगी सरकार निराश्रित बच्चों और किशारों के लिए सहारा बनी हुई है। उनके मूलभुत जरूरतों और शिक्षा के इंतजाम के साथ ही मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य और कोविड के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2035 लाभार्थियों थे। योगी सरकार उनको 331.42 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है। जबकि वित्तीय वर्ष 2024 -25 में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य व कोविड में 2178 बच्चों और किशोरों को लाभान्वित किया जाना है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य और कोविड में सबसे अधिक लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाने वाला वाराणसी प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। योजना के लिए पात्र बच्चों के चिन्हांकन और फालोअप का काम निरंतर चलता रहता है। उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत लाभार्थी को 2500 रुपये प्रतिमाह और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड में 4000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेसहारा बच्चों और किशोरों के लिए अभिभावक बन कर खड़ी है। योगी सरकार ऐसे बच्चो के जीवन यापन और पढाई के लिए आर्थिक मदद कर रही है। दोनों योजना की मदद से लाभार्थी अपनी मूलभूत जरूरतों को पूरा कर पाने में समर्थ हो रहे है। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि सबसे ज्यादा लाभार्थियों की पहचान करके ,उनको योजना का लाभ पहुंचाने में वाराणसी प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। सीडीओ ने जानकारी दिया कि वित्तीय वर्ष 2023 -24 में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड में 357 और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य में 1678 लाभार्थी थे। दोनों योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2035 लाभार्थियों को 331.42 लाख रुपये की आर्थिक मदद सरकार की ओर से दिया जा चुका है। पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार 114 बच्चों को लैपटॉप और 126 बच्चो को टैबलेट भी दिया जा चुका है।
सीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य में 143 नए लाभार्थी और जुड़े है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अंतर्गत कुल 1821 लाभार्थियो व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड में 357 लाभार्थियों के लिए आर्थिक मदद की स्वीकृति हो चुकी है। नियमानुसार इस वित्तीय वर्ष की राशी लाभार्थियों के खाते में जल्दी ही भेजी जाएगी।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) में लाभार्थी बच्चों की श्रेणीवार संख्या
अनाथ –30
एकल अभिभावक -1763
संस्था से पुर्नवासित –17
बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराये गए बच्चे -11
उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) में लाभार्थी बच्चों की श्रेणी वार संख्या
अनाथ -10
एकल अभिभावक -347