UP News: राष्ट्रीय राजमार्ग से शहर में प्रवेश के रास्तों को योगी सरकार सुगम व आकर्षक बना रही है। काशी में प्रवेश करते ही विक्टोरिया लाइट आगन्तुकों का स्वागत करेंगी। राष्ट्रीय राजमार्ग से शहर को जोड़ने वाली संकरी सड़कें अब सिक्स और फोर लेन में तब्दील हो रही हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या सुलझाने में मदद मिलेगी। सड़क को सुरक्षित रखने के लिए ड्रेन एवं विद्युत तार को अंडर ग्राउंड करने के लिए डक्ट का निर्माण कराया जा रहा है। रास्तों में हरियाली भी की जाएगी। इस वर्ष के अंत और 2024 के शुरू होते ही शहर को चारों दिशा से जोड़ने वाली पर सड़कों पर गाड़िया बिना किसी बाधा के दौड़ने लगेंगी।
काशी ने वैश्विक पटल पर बनाई पहचान
वैश्विक पटल पर काशी ने अपनी नई पहचान बनाई है। विरासत के साथ विकास की नई इबारत लिखने वाला वाराणसी पर्यटकों को और आकर्षित करने लगा है। पूरे साल करोड़ों पर्यटकों की आमद ,बढ़ते व्यवसाय और उद्योग के चलते लोगों का वाराणसी आगमन बढ़ता जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि वाराणसी में मोहनसराय से एंट्री करते ही 6 लेन और आज़मगढ़, गाज़ीपुर, मिर्जापुर से एंट्री करते ही फोरलेन मिलेगा। सड़कों के डिवाइडर पर 30-30 मीटर की दूरी पर विक्टोरिया लाइट और हरियाली के लिए पौधे लगाए जाएंगे। लगभग 2.4 -2.4 मीटर चौड़ा फुटपाथ होगा, जिस पर हर 25-25 मीटर पर लाइट लगी होगी। फुटपाथ के नीचे ड्रेन और दूसरी यूटिलिटी डक्ट तार आदि के लिए होगा।
काशी में प्रवेश करने वाली प्रमुख निर्माणाधीन सड़कें
-मोहनसराय से कैंट रोड 6 लेन, 11.18 किलोमीटर,
-संदहा से कचहरी रोड वाया आशापुर 4 लेन, 9.32 किलोमीटर
-काली माता मंदिर से वाराणसी आज़मगढ़ 4 लेन व पांडेयपुर से रिंग रोड दो लेन, 6.50 किलोमीटर,
-पड़ाव से टेंगड़ा -रामनगर मोड 4 लेन ,6.852 किलोमीटर
किसी देश के विकास में वहां के परिवहन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इन सड़कों के निर्माण से लखनऊ, जौनपुर, मिर्ज़ापुर, आजमगढ़, गोरखपुर, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और नेपाल तक से आने-जाने वाले वाहन बिना जाम और रुकावट के शहर में प्रवेश कर पाएंगे।