प्रतियोगी छात्रों के लिए योगी सरकार अभिभावक के तौर पर है खड़ी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Varanasi News: बहुत से ऐसे प्रतिभावान प्रतियोगी छात्र होते है ,जो प्राइवेट संस्थानों की भारी भरकम खर्च दूर जाकर नहीं उठा सकते है। ऐसे प्रतियोगी छात्रों के लिए योगी सरकार अभिभावक के तौर पर खड़ी है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार संघ लोक सेवा आयोग और उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्री परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके प्रतियोगी छात्रों के लिए ,निशुल्क कोचिंग ,रहने खाने और लाइब्रेरी  की सुविधा उपलब्ध करा रही है। ये सुविधा अनुसूचित जाती /जनजाति के ऐसे पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है ,जो गत वर्ष या वर्तमान वर्ष में परीक्षा पास किया हो। ये निशुल्क सुविधा उन परिवार के अभ्यार्थियों को मिलेगी जिनकी वार्षिक आय 6 लाख से कम है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 31 अगस्त तक संस्था के कार्यालय पर जान होगा।
युवाओं का आईएएस और आईपीएस बनने का सपना साकार करने के लिए योगी सरकार निशुल्क  सहायता कर रही है। समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे ने बताया कि अनुसूचित जाति / जनजाति के ऐसे पुरुष अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 6.00 लाख से कम है और जिन्होंने गत वर्ष या वर्तमान वर्ष में सम्बन्धित प्रारम्भिक संघ लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्री परीक्षा  उत्तीर्ण की हो, ऐसे अभ्यर्थियों के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय संत रविदास आईएएस / पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण संस्थान, बडालालपुर, वाराणसी में सीधे प्रवेश की सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जा रही है। योगी सरकार सिर्फ पढाई के लिए ही नहीं बल्कि प्रतियोगी छात्रों हेतु संस्थान में निःशुल्क आवास, कोचिंग एवं भोजन तथा पुस्तकालय की व्यवस्था उपलब्ध करा रही है। पात्र अभ्यर्थी 31 अगस्त 2024  तक किसी भी कार्य दिवस में संस्थान से सम्पर्क कर नियमानुसार प्रवेश ले सकते हैं।

यह भी पढ़े:  इजराइल ने लिया बदला, 24 घंटे में दो बड़े दुश्मन खत्म; मारा गया हमास चीफ इस्माइल हानिया

More Articles Like This

Exit mobile version