Varanasi: योगी सरकार की औद्योगिक नीति के चलते उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने और व्यापार करना सुलभ और सरल हो गया है। सरकार की जीरो टोलेरेंस की निति और बेहतर कनेक्टिविटी ने प्रदेश में इंडस्ट्री के लिए राह खोल दिया है। सिंगल विंडो सिस्टम , सब्सिडी औरअब इंसेंटिव ने उद्योगों में नई जान फूकने का काम किया है। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने लखनऊ में शुक्रवार को लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में 32 औद्योगिक इकाइयों को 1,333 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि का संवितरण एवं ₹4,884 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश हेतु 11 औद्योगिक इकाइयों को लेटर ऑफ कम्फर्ट वितरित किया। इस कार्यक्रम में मिर्जापुर के दो उद्योगपति भी शामिल हुए जिनको जिनको कार्यक्रम में प्रोत्साहन राशि दी गई।