Maha Kumbh 2025: कल 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान के सफल समापन के बाद आज, मंगलवार को ‘शाही स्नान’ शुरू हो चुका है, जिसे सरकार ने ‘अमृत स्नान’ का नाम दिया है. आज मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ का पहला अमृत स्नान आयोजित किया जा रहा है. साधु-संत और श्रद्धालु संगम की धरती पर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. तीर्थराज प्रयागराज में जब उजाले की एक किरण तक नहीं निकली थी, हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पावन पर्व पर महाकुम्भ नगर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
अमृत स्नान के लिए देश-विदेश से करोड़ों लोग गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर पहुंचे. पवित्र स्नान का यह दृश्य भारतीय संस्कृति और परंपरा की गहराई को दर्शाता नजर आ रहा था. ब्रह्म मुहूर्त में ही लोगों ने पतित पावनी गंगा और संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाकर सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की.
अब तक 1.75 लाख लोगों ने संगम में लगाई डुबकी: संजय प्रसाद
महाकुंभ मेला 2025 पर यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा, “हमने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. महाकुंभ 2025 सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन है. कल प्रयागराज में संगम में एक करोड़ 62 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. आज महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान है. आज करीब 1.75 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. संख्या बढ़ेगी… लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं.
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद का बयान सामने आया
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि हमने प्रयागराज में रहने वाले लोगों के लिए उचित व्यवस्था की है. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. पूरे क्षेत्र को गूगल के माध्यम से नेविगेट किया जा रहा है. यूपीआई यानी सक्षम भुगतान प्रणाली लागू की गई है. साथ ही एआई यानी सक्षम टूल का उपयोग किया जा रहा है. ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो. हमने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी व्यवस्था कर रखी है. सभी अधिकारी अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं.
#WATCH | Prayagraj: On #MahaKumbhMela2025, UP Principal Secretary, Home, Sanjay Prasad says, "…We have made proper arrangements for the people living in Prayagraj. More than 60,000 security personnel have been deployed to ensure the safety of the people. The entire area is… pic.twitter.com/zekWsn3S8x
— ANI (@ANI) January 14, 2025
श्रद्धालुओं के सुखद अनुभव के लिए हर चीज का रखा गया ध्यान: संजय प्रसाद
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने आगे कहा कि महाकुंभ के दृष्टिगत प्रयागराज के आस-पास के धार्मिक स्थलों (वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, मिर्जापुर एवं चित्रकूट और मथुरा आदि) पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की गईं हैं. जो भी यहां (महाकुंभ) आए, एक अच्छा अनुभव लेकर वापस जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ किया गया है. श्रद्धालुओं के सुखद अनुभव के लिए टेंट सिटी, अतिरिक्त शौचालय, रहने-खाने की सुविधा आदि हर चीज का ध्यान रखा गया है.
VIDEO | Uttar Pradesh has many other major religious places such as Varanasi, Gorakhpur, Mirzapur, Chitrakoot and Mathura… so the devotees who will be coming here (Maha Kumbh) and then visiting these places… keeping this in mind, we have provided tent cities, additional… pic.twitter.com/Qqo09OI55T
— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2025