Weather: उत्तर प्रदेश पिछले दिनों से सर्दी की बेदर्दी जारी है. ठिठुरते और कांपते हुए हर कोई मौसम की दुहाई दे रहा है. कड़ाके की ठंड के बीच चल रही तेज रफ्तार पछुआ हवाओं ने गलन को बढ़ा दिया है. बुधवार को भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द पछुआ हवाएं चलीं. कई जगहों पर कोहरे की घनी चादर तनी रही और भगवान भास्कर ने आंखें नहीं खोली.
मौसम विभाग की तरफ से बुधवार से लेकर बृहस्पतिवार के बीच प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 30 से ज्यादा जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है. राजधानी लखनऊ में बुधवार की दोपहर बाद हल्की धूप निकली, लेकिन फिर सूर्यदेव बादलों के बीच छिप गए.
मौसम विभाग का कहना है कि गलन भरी ठंड और घने कोहरे का सिलसिला अगले तीन से चार दिनों तक ऐसे ही जारी रहने वाला है. प्रदेश में फिलहाल तीन से चार दिन ठिठुरन भरी सर्दी और घने कोहरे का सितम जारी रहेगा.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि प्रदेश में ठंड और मध्यम से घने कोहरे का दौर अगले दो-तीन दिनों तक ऐसे ही जारी रहेगा. 11 और 12 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न जगहों पर बूंदाबांदी के संकेत हैं.
इन जिलों में अत्यंत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
बलिया, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रामपुर बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद एवं आसपास इलाकों में अत्यंत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में शीत दिवस होने की संभावना
प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा एवं आसपास इलाकों में शीत दिवस होने का अलर्ट जारी किया गया है.