Weather in UP: यूपी के इन जिलों में बुधवार से बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी के आसार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather in UP: पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बुधवार को मौसम में बदलाव की आहट है. मौसम विभाग की माने तो, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हवा का रुख बदलकर फौरी तौर पर पछुआ से पूर्वा देखने को मिलेगा. इसके असर से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद, नोएडा आदि में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं.

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कुछ तराई जिलों को छोड़कर अधिकांश इलाकों में अच्छी धूप निकली. तेज धूप की वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी भी दिखी. वहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलीं.

मौसम विभाग ने बुधवार को इन इलाकों में हवा का रुख बदलने और पुरवाई के असर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. वहीं, पछुआ के थमने और पुरवाई के असर से प्रदेश के 40 जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 22 व 23 जनवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी यूपी में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं.

इन जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना
प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बिजनौर एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है.

यहां गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना
मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, शामली, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद एवं आसपास इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना है.

Latest News

IPO निवेशकों के लिए बड़ी खबर, लिस्टिंग से पहले शेयरों की खरीद-बिक्री को मिल सकती है मंजूरी

SEBI on IPO: आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. आगामी दिनों में...

More Articles Like This