शीतकालीन सत्रः CM योगी ने संभल मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, कहा…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी ने शुरूआत में जबरदस्त हंगामा किया. हालांकि, कुछ देर बाद दोबारा सदन शुरू हुआ.

शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल मुद्दा पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि NCRB के आंकड़ों के अनुसार, 2017 से लेकर अब तक प्रदेश में सांप्रदायिक मामलों में 97 प्रतिशत तक कमी आई है. वहीं अखिलेश यादव के कार्यकाल में 2012 से 2017 के बीच में 815 सांप्रदायिक दंगे हुए और उसमें 192 लोगों की मौत हुई है.

राम के बिना कोई काम नहीं: सीएम
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आप पश्चिम में जाएंगे तो हो सकता है आपके पूर्वज भी… वहीं पश्चिम में सभी लोग सामान्य रूप से राम-राम कहते हैं. तो यह कैसे सांप्रदायिक संबोधन हो गया? हम राम-राम का संबोधन करते हैं और अंतिम यात्रा में भी राम-राम सत्य है बोलते हैं. राम के बिना हमारा कोई काम ही नहीं.

संभल मामले की तरफ इशारा करते हुए सूबे के सीएम ने कहा कि यदि किसी ने जय श्री राम बोल ही दिया तो इसमें उत्तेजना का क्या मतलब यह चिढ़ाने वाला नहीं है.

कुंदरकी उपचुनाव के मुद्दे पर हमलावर हुए सीएम
कुंदरकी में हुए उपचुनाव के मुद्दे पर सीएम योगी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कहा, कुंदरकी में हुई जीत को आपने वोट की लूट बताया. आप एक सदस्य का अपमान कर रहे हैं, आपके प्रत्याशी की तो जमानत तक वहां पर जब्त हो गई.

आज तो डिजिटल का जमाना है, वहां के पठान, वहां के शेख कह रहे हैं कि हमारे पूर्वज तो हिंदू थे. सपा विधायक की ओर इशारा करते हुए सीएम ने सवाल किया. क्या आपके पूर्वज हिंदू थे, क्या ये सच नहीं है? ये देशी और विदेशी मुसलमानों की आपकी भिड़ंत है, जो वर्चस्व की लड़ाई वहां चल रही हैय जिसपर आप लोग पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं.

विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, सूर्य, चांद और सत्य को कोई छिपा नहीं सकता है. वह जरूर सामने आएगा.

संभल मामले पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा, यह तो बाबरनामा भी कहता है कि हरिहर मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया गया है. भगवान विष्णु का दसवां अवतार उसी संभल में होगा. यह तो केवल सर्वे की बात थी. न्यायालय के निर्देश पर जिलाधिकारी ने सर्वे पूरा कराया. लेकिन जुमे की नमाज के दौरान दी गई तकरीरों के बाद माहौल खराब हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा, न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट सदन में भी प्रस्तुत की जाएगी.

संभल मामले पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 1947 में हिंसा में एक की मौत होती है, 1948 में छह लोग मारे जाते हैं. 1958 और 1962 में भी दंगा होता है. 1976 में पांच लोगों की मौत होती है. वहीं 1978 में 184 हिंदूओं की सामूहिक रूप से हत्या कर दी गई थी और उन्हें जलाया गया था. 1980-1982 में हुए दंगे में एक-एक शख्स की मौत हुई. वहीं 1986 में चार लोग मारे गए. 1992 में पांच और 96 में दो मौते हुई हैं.

सीएम योगी द्वारा सदन में पेश किए गए आंकड़े के मुताबिक, 1947 से अब तक संभल में 209 हिंदूओं की हत्या हुई है और एक भी बार किसी ने निर्दोष हिंदूओं के लिए एक शब्द भी नहीं कहे.

नहीं बचेंगे संभल में माहौल खराब करने वाले शख्स
सीएम योगी ने कहा, संभल में जो बजरंग बली का मंदिर निकल रहा है, उसे इन लोगों ने 1978 से खोलने नहीं दिया. 22 कुएं किसने बंद किए थे? इन कुओं को भी बंद किया गया है. संभल में जिसने भी पत्थरबाजी की थी, जिसने माहौल खराब किया था. एक भी शख्स बचने वाला नहीं है.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में मामूली बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज का रेट

Gold Silver Price Today: जल्द ही नए साल की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी...

More Articles Like This