माँ विंध्यवासिनी के आशीर्वाद और डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से कई गुना बढ़ चुकी है मीरजापुर के विकास की स्पीड: CM योगी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
उत्तर प्रदेश सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति’ के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज मीरजापुर के बीएलजे ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित हुए. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की. कार्यक्रम के अवसर पर सीएम योगी ने मीरजापुर को आस्था और अर्थव्यवस्था के मूलमंत्र के माध्यम से विकास के एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की बात कही. उ
न्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मां विध्यवासिनी का आशीर्वाद और डबल इंजन सरकार मीरजापुर के विकास की स्पीड कई गुना बढ़ चुकी है. इस अवसर पर उन्होंने अपने 8 वर्षों के शासन काल में मीरजापुर में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया, साथ ही आगामी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. इस अवसर पर उन्होंने एक प्रदर्शनी का अवलोकन कर व सरकार की ओर चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया.

प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने किया लाभार्थियों को सम्मानित

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ, आज मां विंध्यवासिनी के धाम, मीरजापुर में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने उपलक्ष्य में चलाये जा रहे त्रिदिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर पहुंचे थे. कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर उन्‍होंने सबसे पहले जिले के ओडीओपी उत्पाद और अन्य विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने जिले के विकास को समर्पित कई नवीन परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ मंच साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व सम्मान पत्र वितरित किये.
साथ ही उन्होंने जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र तथी पीएम व सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाभी के साथ सीएम युवा उद्यमी योजना के लाभार्थी को 5 लाख रुपये का चेक भी दिया. साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत लैपटॉप और टैबलेट का वितरण किया और दिव्यांग बच्चों को ब्रेल किट व हियरिंग किट भी वितरित की. कार्यक्रम की शुरूआत केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के स्वागत उद्बोधन के साथ हुई. उन्होंने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मीरजापुर के लिए पिछले 8 वर्षों में किये गये विकास कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया साथ ही जिले में एक सेरेमिक पार्क और एक केन्द्रीय विद्यालय की मांग की.

विंध्य एक्सप्रेस-वे बन चुका है मीरजापुर के विकास की रीढ़

सीएम योगी ने मीरजापुर की जनता को संबोधित करते हुए मां विंध्यवासिनी और गंगा मईय्या की जयकार का उद्धोष करते हुए कहा कि मीरजापुर की धरा को मां विध्यवासिनी का आशीर्वाद प्राप्त है और अब जबकि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है मीरजापुर के विकास की रफ्तार को कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने बताया कि असीम संभावनाओं से युक्त मीरजापुर जो 2017 के पहले उपेक्षा का शिकार था आज हमारी सरकार विंध्य एक्सप्रेस-वे के माध्यम से मीरजापुर की कनेक्टिविटि प्रयागराज, वाराणसी से लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ने के बाद विकास के हाई-वे जुड़ जाएगा. प्रदेश सरकार के प्रयास से आज आपके जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो चुका है, जल्द ही मीरजापुर में स्नातक और परास्नातक की शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय का निर्माण भी पूरा हो जाएगा.
सीएम ने अपने उद्बोधन में कहा कि मीरजापुर के युवा को आने वाले समय में रोजगार के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने मीरजापुर की कारीगरी और उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओडीओपी योजना का विस्तार करने की मंशा जाहिर की. उन्होंने मीरजापुर में पीतल की कारीगरी के साथ चुनार की पत्थर की नक्काशी को भी प्रोत्साहित करने के लिए सहयोग देने को कहा. साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत युवाओं और महिलाओं को 5 लाख रुपये तक के लोन के माध्यम से लघु उद्योग स्थापित कर रोजगार के अवसर पैदा करने पर जोर दिया.

आस्था से अर्थव्यवस्था के मंत्र से निकलेगा मीरजापुर की आर्थिक तरक्की का रास्ता

सीएम योगी ने अपने उद्बोधन में महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन में मीरजापुर, भदोही व आस-पासे जिलों के लोगों के आतिथ्य सत्कार की प्रशंसा की. साथ उन्होंने कहा कि महाकुम्भ से हमें आस्था से अर्थव्यवस्था के विकास का जो मार्ग मिला है वो मीरजापुर की आर्थिक तरक्की के लिए भी लाभदायक होगा. उन्होंने कहा कि मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर के बनने के बाद मीरजापुर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना की वृद्धि हुई है, जो कि मीरजापुर वासियों को आय के नये अवसर पैदा कर रहा है.
चैत्र नवरात्र के अवसर पर मीरजापुर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन सुलभ हो सके साथ ही क्षेत्रवासियों की आमदनी में वृद्धि संभव हो. उन्होंने बताया कि मीरजापुर में उनकी सरकार के दौरान लगभग 900 करोंड रूपये की परियोजनाएं चल रही हैं, जिसमें से बाण सागर परियोजना पूरी हो चुकी है. साथ ही आज उन्होंने लगभग 500 करोड़ रूपये की नवीन परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया.

More Articles Like This

Exit mobile version