Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Varanasi: वाराणसी के बाद जौनपुर में आधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। पूर्वांचल में खिलाड़ियों की नई पौध तैयार करने के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों के अभ्यास के लिए स्टेडियम का निर्माण तेजी से चल रहा है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार जौनपुर के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का तरणताल, सिंथेटिक रनिंग ट्रैक और मल्टीपर्पज़ हाल का पुनर्विकास करा रही है। 2,451.25 लाख की लागत से इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम का पुनर्विकास हो रहा है। यह कार्य जून तक पूरा हो जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर के तैराक होंगे तैयार
पूर्वांचल की मिट्टी से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेडल लाने के लिए यहां से खिलाड़ी तैयार होंगे। जौनपुर के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगभग 589.83 लाख की लागत से दो स्विमिंग पूल का निर्माण हो रहा है। इसमें लर्नर स्विमिंग पूल 21 गुणे 12 मीटर का है। दूसरा मुख्य स्विमिंग पूल 50 गुणे 21 मीटर का होगा। इसके साथ ही महिला और पुरुषों के लिए चेंजिंग रूम का निर्माण हो रहा है। यह तरणताल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के तैराक़ तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगा। स्विमिंग पूल का निर्माण अत्याधुनिक तरीके के साथ किया जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। जौनपुर के साथ ही पूर्वांचल के अन्य जिलों के तैराकों को भी इस तरणताल से अंतरराष्ट्रीय तैराक बनने का मौका मिलेगा।
धावकों के लिए बन रहा सिथेंटिक रनिंग ट्रैक
जौनपुर में धावकों के लिए इंटरनेशनल लेवल के एथलेटिक्स सिंथेटिक रनिंग ट्रैक की जरूरत काफी समय से थी। योगी सरकार ने धावकों की इस जरूरत को समझते हुए जौनपुर में अंतराष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक बनवा रही है। उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगभग 865.92 लाख रुपये की लागत से 400 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का निर्माण चल रहा है।
मल्टीपर्पज़ हाल ले रहा आकार, कई इनडोर खेल की होगी सुविधा
जौनपुर के खिलाड़ियों की ओर से लंबे समय से मल्टीपर्पज़ हाल का मांग अब साकार होने लगी है। जौनपुर के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में बहुउद्देशीय हाल का पुनर्विकास किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि इंदिरा गाँधी स्टेडियम में मल्टीपर्पज़ हाल का निर्माण खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत लगभग 995.5 लाख रुपए की लागत से चल रहा है। ये हाल दो मंजिला होगा। बहुउद्देशीय हाल में कई इनडोर खेल की सुविधा भी प्रस्तावित है। साथ ही भूतल पर 20 बाई 40 मीटर का फिटनेस सेंटर,कार्यालय मीटिंग रूम ऑफिस, प्रथम ताल पर योगा व मेडिटेशन हाल आदि प्रस्तावित है। ये हाल वातानुकूलित होगा। स्टेडियम में जल संरक्षण के लिए रेन हार्वेस्टिंग की भी व्यवस्था रहेगी।