Varanasi: अभी तक सरकार इंडस्ट्रियल एरिया में इंडस्ट्री लगाने के लिए ख़ुद जमीन और अन्य सुविधाएं देती है। लेकिन अब योगी सरकार औद्योगिक विकास के लिए निजी औद्योगिक पार्कों की योजना लेकर आई है। जिसमे आपको अपने निजी जमीनों पर औद्योगिक प्लेज पार्क बनाने का मौका दे रही है। प्लेज पार्क बनाने के लिए सरकार एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराएगी।
इसके अलावा कई अन्य छूट और सुविधाएं भी देगी। योगी सरकार द्वारा जिले में सुरक्षित ,सुविधायुक्त और सुगमता से एक जगह पर कई इकाइयां स्थापित करने को लेकर इस नई योजना की शुरुआत की है। यह योजना वाराणसी के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने और इसे एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। योगी सरकार की एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में ये योजना मिल का पत्थर साबित होगी।
जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा एक जगह पर कई औद्योगिक इकाईयां स्थापित करने के लिए नई योजना प्लेज पार्क ( PLEDGE :प्रमोटिंग लीडरशिप एंड एंटरप्राइज फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ ग्रोथ इंजन्स ) शुरू की है। वाराणसी जैसे सांस्कृतिक और धार्मिक नगर को अब औद्योगिक हब के रूप में भी विकसित किया जाएगा। इसके माध्यम से छोटे और बड़े निवेशकों को एक व्यवस्थित स्थान प्रदान किया जाएगा, जहां वे आधुनिक और सुरक्षित औद्योगिक इकाइयां स्थापित कर सकते हैं। निजी औद्योगिक पार्कों के विकास की योजना में ऐसे लोग औद्योगिक प्लेज पार्क बना सकेंगे जिनके पास 10 एकड़ से 50 एकड़ तक जमीन होगी।
नियमानुसार प्लेज पार्क बनाने के लिए सरकार प्रति एकड़ के हिसाब से 50 लाख का लोन एक प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि सरकार मुख्य मार्ग तक सड़क भी बना कर देगी, जिससे औद्योगिक प्लेज पार्क तक आने जाने का रास्ता आसान होगा। निजी औद्योगिक पार्क को विकसित करने के लिए सरकार कई तरह की छूट और सुविधाएं भी मुहैया कराएगी। प्लेज पार्क का निर्माण इस प्रकार से होगा जिससे कई अलग-अलग तरह की कई कंपनियां संचालित हो सके
स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा ,प्लेज पार्क के मालिक को होगा आर्थिक लाभ
वाराणसी के पारंपरिक उद्योग, जैसे बनारसी रेशमी साड़ियां, हथकरघा, हस्तशिल्प, और अन्य छोटे उद्योग, इस योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं और नई तकनीक से सुसज्जित हो सकते हैं। प्लेज पार्क के मालिक इसे किराए पर देकर नियमित आय अर्जित कर सकते हैं।
विभिन्न उद्योगों के लिए मंच व रोज़गार
प्लेज पार्क में कई तरह की औद्योगिक इकाइयों को स्थापित किया जाएगा। यह वाराणसी के युवाओं और स्थानीय उद्यमियों को रोजगार और व्यापार के अवसर प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान में PTI के विरोध प्रदर्शन थमने से पहले 4 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल