खुल गए श्री हेमकुंड साहिब के कपाट, श्रद्धालुओं की संख्या तय, जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Uttarakhand; Hemkund Sahib: उत्‍तराखंड में चारधाम की यात्रा जारी है. हर रोज यहां हजारों की संख्या में भक्‍त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं अब राज्‍य का एक और पवित्र स्‍थल श्रद्धालुओं की आवाजाही से गुलजार हो चुका है. बता दें कि चारधाम के साथ ही सिखों के सबसे पवित्र और लोकप्रिय तीर्थस्‍थलों में से एक श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खोल दिए गए हैं.

25 मई, दिन शनिवार से श्री हेमकुंड साहिब यात्रा भी शुरु हो गई है. बता दें कि हेमकुंड साहिब में अभी भी बर्फ की मोटी चादर लिपटी हुई है. ऐसे में यहां आने वाले लोगों को करीबन दो किमी लंबा संफर करना होगा.

श्रद्धालुओं की संख्या हुई तय

हेमकुंड साहिब के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई, जिसको देखते हुए अब गुरुद्वारा प्रबंधक ने यहां आने वाले लोगों की संख्या तय कर दी है. इसके तहत अब हर दिन केवल 3500 श्रद्धालु ही धाम में जा पाएंगे. 10 अक्टूबर, 2024 को हेमकुंड साहिब के कपाट बंद कर दिए जाएंगे.

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप हेमकुंड साहिब जाने वाले हैं तो आपको अपने हेल्‍थ का खास ख्‍याल रखना होगा, क्‍योंकि यह काफी ऊंचाई पर हैं. यहां मौसम कभी भी बदल सकता है, इसलिए अपने साथ गर्म वाटरप्रूफ कपड़ों को जरूर ले जाएं. यहां एटीएम की सुविधा उपलब्‍ध नहीं है. ऐसे में अपने साथ कैश भी साथ लेकर जाएं. यहां जाने के लिए ट्रेकिंग करनी पड़ेगी तो कंफर्टेबल जूते पहनकर ही यात्रा करें.

हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए साथ में दवाईयां भी लेकर जा सकते हैं. वैसे सरकार और प्रशासन ने हेमकुंड साहिब की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में जगह-जगह खाने के स्टॉल, पानी का व्‍यवस्‍था, बिजली और डॉक्टर्स की व्यवस्था कर रखा है.

कैसे पहुंचे हेमकुंड?

अगर हेमकुंड साहिब जाने की प्‍लानिंग है तो आप ऋषिकेश तक ट्रेन से जा सकते हैं. यहां से 273 किलोमीटर की दूरी पर गोविंद घाट स्थित है और यहीं से ही हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू हो जाती है. गोविंद घाट से 19 किमी की यात्रा करके आज हेमकुंड साहिब पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- घुटनों पर आया मालदीव, भारतीयों को मनाने के लिए उठाने जा रहा बड़ा कदम

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version