उपराष्ट्रपति के अपमान पर बीजेपी का कांग्रेस पर हल्ला बोल, भाजपाईयों ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jagdeep Dhankhar Mimicry Row: उपराष्ट्रपति की मिमिक्री को लेकर देश भर में भाजपा ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का विरोध किया है. मंगलवार को संसद भवन में संसद से निलिंबित किए गए सांंसदो ने उपराष्ट्रपति की नकल की थी. इस प्रकरण का वीडियो कांग्रेस के बड़ नेता राहुल गांधी ने रिकार्ड किया था. अब इस मामले पर देश के अलग अलग कोने में बीजेपी ने कांग्रेस को घेरने का काम किया. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भी भाजपाईयों ने राहुल गांधी का पुतला फूंका.

कांग्रेस का विरोध कर रहे भाजपाई

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के किए गए अपमान के खिलाफ बीजेपी सड़कों पर है. बुधवार को सुल्तानपुर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर राहुल गांधी का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुतले को पैरों से रौंदा और अपने गुस्से का इजहार किया. कलेक्ट्रेट गेट पर भारी भीड़ देखने को मिली.

सड़कों पर प्रदर्शन दिखा प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शुक्ला के अगवानी में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मुख्य सड़कों पर प्रदर्शन करते नजर आए. नगर पालिका से कलेक्ट्रेट पहुंचने के दौरान राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. पुतला लेकर उपराष्ट्रपति की नकल उतारने वाले सांसदों की निंदा करते हुए आक्रोश जाहिर किया गया. कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पुतला दहन के दौरान पुलिस सर्वथा नदारद रही. अफरातफरी के माहौल के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुतले को पैरों तले रौंदा और गुस्से का इजहार किया.

रिपोर्ट- आशुतोष मिश्र, सुल्तानपुर

More Articles Like This

Exit mobile version