Supreme Court: दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शराब कंपनी पेरनोड रिकार्ड के कार्यकारी बिनॉय बाबू को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. दरअसल, बिनॉय बाबू को शीर्ष अदालत ने जमानत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बिना ट्रायल किसी को भी लंबे समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता है.
बिनॉय बाबू सीबीआई के मामले में सरकारी गवाह हैं, जबकि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं. पिछली सुनवाई में बिनॉय की ओर से पेश वरिष्ठ वकील साल्वे ने कहा था कि बाबू के पास योग्यता के आधार पर नियमित जमानत का अच्छा मामला है. उन्होंने अदालत से उनकी याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की है. उन्होंने कहा था कि वह दस महीने से जेल में हैं और अब मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत पर बाहर हैं.
ये भी पढ़े: Supreme Court ने चुनावी खर्च की सीमा तय करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से किया इनकार