Electoral Bond: सुप्रीम कोर्ट में आज इलेक्टोरल बॉन्ड पर एक बार फिर सुनवाई हुई. आज सुनवाई के दौरान एससी ने फैसले में कहा, उसने एसबीआई से सभी विवरण का खुलासा करने को कहा था और इसमें चुनावी बांड नंबर भी शामिल थे. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि एसबीआई को विवरण का खुलासा करने में चयनात्मक नहीं होना चाहिए.
सीजेआई ने एससीबीए अध्यक्ष आदिश अग्रवाल से कहा कि चुनावी बांड पर सीजेआई को उनका पत्र पब्लिसिटी स्टंट है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वे चाहते हैं कि SBI के पास इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जो भी जानकारी है वे सारी जानकारी सार्वजनिक की जाए.
21 मार्च तक का समय
वहींख, इस मामले में एसबीआई को सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि SBI के चेयरमैन को 21 मार्च को 5 बजे तक सारी जानकारी साझा करनी होगी. वहीं कोर्ट ने इसके लिए हलफनामा दाखिल करने को भी कहा है. कोर्ट ने कहा है कि चुनाव आयोग के पास SBI से जैसे ही इस विषय में जानकारी मिलती है वो अपनी वेबसाइट पर तत्काल उसे अपलोड करे.
एसबीआई चयनात्मक नहीं हो सकता
सीजेआई ने चुनावी बांड पर एसबीआई के वकील हरीश साल्वे से कहा- “हम चाहते थे कि एसबीआई हर बात का खुलासा करे. एसबीआई चयनात्मक नहीं हो सकता. हमें उम्मीद थी कि एसबीआई अदालत के प्रति स्पष्टवादी और निष्पक्ष रहेगा. जब हमने सभी विवरण देने को कहा था, तो इसका मतलब सभी विवरण है. बॉन्ड संख्या का खुलासा क्यों नहीं किया गया.”
ये भी पढ़े: मनी लॉन्ड्रिंग मामलाः SC ने खारिज की सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका, तुरंत करना होगा सरेंडर