Surat: कल दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, सूरत डायमंड बोर्स ने पेंटागन को भी छोड़ा पीछे

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Surat Diamond Bourse: 17 दिसंबर यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े कॉरपोरेट ऑफिस हब ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का उद्घाटन करेंगे. य‍ह ऑफिस 3400 करोड़ रुपये की लागत से 35.54 एकड़ जमीन पर बना है. बता दें कि सूरत डायमंड बोर्स (SDB) कच्चे और पॉलिश किए गए हीरे के कारोबार का एक वैश्विक केंद्र बनेगा.

दरअसल, डायमंड बोर्स दुनिया की सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड इमारत है, क्योंकि इसमें 4,500 से अधिक इंटरकनेक्टेड कार्यालय हैं. कार्यालय भवन पेंटागन से भी बड़ा है और देश का सबसे बड़ा सीमा शुल्क निकासी घर है.

4,200 व्यापारियों को रखने की क्षमता

बताया जा रहा है कि इस इमारत में 175 देशों के 4,200 व्यापारियों को रखने की क्षमता है जो पॉलिश किए गए हीरे खरीदने के लिए सूरत आएंगे. व्यापार सुविधा से करीब 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, क्योंकि दुनिया के कोने-कोने से हीरा खरीदारों को सूरत में व्यापार करने के लिए एक वैश्विक मंच मिलेगा.

सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

सुत्रों के अनुसार, उद्घाटन से पहले ही मुंबई स्थित कई हीरा व्यापारियों ने अपने कार्यालयों का कब्जा ले लिया है. जिन्हें नीलामी के बाद प्रबंधन ने आवंटित किया था. वहीं, डायमंड बोर्स का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी एसडीबी भवन के पास एक बड़ी सभा को संबोधित भी करेंगे.

हालांकि इससे पहले जुलाई में,  पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक मीडिया रिपोर्ट का जवाब देते हुए लिखा था कि सूरत डायमंड बोर्स ने अब पेंटागन को पीछे छोड़ दिया है, जहां पिछले 80 वर्षों से अब तक दुनिया की सबसे बड़ी कार्यालय इमारत है.

भारत की उद्यमशीलता की भावना का प्रमाण

पीएम मोदी ने पोस्ट किया कि ‘सूरत डायमंड बोर्स सूरत के हीरा उद्योग की गतिशीलता और विकास को प्रदर्शित करता है. यह भारत की उद्यमशीलता की भावना का भी प्रमाण है. यह व्यापार, नवाचार और सहयोग के केंद्र के रूप में काम करेगा, हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा. इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा.’

यह भी पढ़े:-Vijay Diwas 2023: PM मोदी ने वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘भारत उनके बलिदान को करता है सलाम’

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price 22 November 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This