Swati Maliwal Case: जेपी नड्डा का केजरीवाल पर हमला, बोले- “आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है और इसकी…”

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Swati Maliwal Case: एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से मारपीट मामले में आप और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला है. उन्‍होंने कहा है कि इनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है. केजरीवाल लोगों के सामने बेनकाब हो गए हैं. बीजेपी अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि आप अपने नेताओं की तरह झूठ की नींव पर बनी है.

झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है आम आदमी पार्टी- जेपी नड्डा

उन्‍होंने कहा आगे, सबसे पहली बात तो ये कि आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है और इसकी विश्वसनीयता जीरो नहीं, माइनस में है. केजरीवाल दिल्ली की जनता के सामने बेनकाब हो गए हैं. वो कहते थे कि वो राजनीति में नहीं आएंगे, चुनाव नहीं लड़ेंगे, बंगला या काफिला नहीं लेंगे और कांग्रेस से समझौता नहीं करेंगे. वे कहते थे कि वे भ्रष्टाचार नहीं करेंगे, महिलाओं का सम्मान करेंगे, लेकिन उन्होंने पार्टी बनाई, चुनाव लड़ा चुनाव और कांग्रेस के साथ समझौता किया. वह भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल गए थे और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कुछ दिनों से अंतरिम जमानत पर बाहर हैं.

केस में केजरीवाल की चुप्‍पी पर साधा निशाना

बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल की चुप्पी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा, घटना उनके घर में हुई और वह चुप रहे. अगर यह भाजपा की साजिश थी, तो आपने माइक को एक से दूसरी जगह क्यों हटा दिया? वीरवार को केजरीवाल लखनऊ में जैसे ही अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए कार्यक्रमस्थल में दाखिल हुए, पत्रकारों ने उनसे स्वाति मालीवाल पर कथित हमले पर सवाल पूछने का प्रयास किया. हालांकि, उन्‍होंने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब यह मुद्दा उठा तो अखिलेश यादव ने सवाल को टालते हुए कहा था, ‘ऐसे और भी मुद्दे हैं, जो इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.”

यह भी पढ़े:

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This