Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कर रही है. इस कार्यक्रम के माध्यम से बीजेपी के कार्यकर्ता लाभकारी योजनाओं के लाभान्वितों से बात कर रहे हैं और उनका अनुभव जानने की कोशिश कर रहे हैंं. इस कड़ी में कई बार पीएम मोदी भी लाभान्वितों से बात कर चुके हैं.
वहीं, आज दिल्ली के भजनपुरा मण्डल के पांचवा पुस्ता पर ‘युवा दिवसट के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाभकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का विशाल शिविर लगाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनोज तिवारी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में विधायक अजय महावर, डी एम अरुण मिश्रा, एस डी एम शरत कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष पूनम चौहान आदि ने भी शिरकत की.
हमारी लोकसभा #North_East_delhi में विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुँचा। #मोदी_की_गारण्टी गाड़ी #आदर्श_ज्ञान_सरोवर_बालिका_विद्यालय
पांचवा पुस्ता गामड़ी सर्विस रोड #घोंडा में लगी
आसपास के लोग पहुँच कर लिये लाभ ।
DM अरुण जी @AjayMahawarBJP @poonambjpNE… pic.twitter.com/gxsyWKHkTK— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) January 12, 2024
युवा दिवस के अवसर पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर व गैस चूल्हा आदि वितरित किए. मनोज तिवारी ने वहां उपस्थित सभी लोगों को विकसित भारत के लक्ष्य की शपथ भी दिलवाई.
इस कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आज युवा दिवस पर हमें स्वामी विवेकानंद के जीवन से राष्ट्र हेतु समर्पित रहने की प्रेरणा लेनी है. डी एम अरुण मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार के शिविर विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Yogi Adityanath: अयोध्या होगा दुनिया का सबसे भव्य टूरिस्ट स्पॉटः CM योगी