पीएम मोदी ने तमिलनाडु को दिया करोड़ों का तोहफा, देश के पहले हाइड्रोजन हब पोर्ट को दिखाई हरी झंडी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi in Tamil Nadu: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 28 फरवरी को तमिलनाडु दौरे पर हैं. यहां उन्होंने थूथुकुडी में करीब 17,300 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इन प्रोजेक्‍ट्स में देश का पहला हाइड्रोजन हब पोर्ट और इनलैंड वाटर वे वेसल शामिल है. वेसल को हरित नौका इनिशिएटिव के अंतर्गत बनाया गया है. साथ ही प्रधानमंत्री ने वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखी.

थूथुकुडी में पीएम मोदी ने हरित नौका पहल के तहत भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद, थूथुकुडी के नजदीक कुलसेकरापट्टिनम में लगभग 986 करोड़ रुपये के लागत के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नए प्रक्षेपण परिसर का शिलान्यास किया. जानकारी के मुताबिक, इसके बनकर तैयार होने पर यहां से हर साल 24 प्रक्षेपण किए जा सकेंगे. इसरो के इस नए परिसर में ‘मोबाइल लॉन्च स्ट्रक्चर’ (एमएलएस) तथा 35 केंद्र सम्मिलित हैं.

प्रगति का नया अध्‍याय लिख रहा तमिलनाडु

इस खास मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज तमिलनाडु थूथुकुडी में प्रगति का नया अध्याय लिख रहा है. कई परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया जा रहा है. यह परियोजनाएं विकसित भारत के रोडमैप का एक अहम हिस्सा हैं. इन प्रोजेक्‍ट्स में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना भी देखने को मिलेगी.

सत्य कड़वा होता है

पीएम मोदी ने कहा कि सत्य कड़वा होता है, लेकिन सत्य जरूरी भी होता है. प्रधानमंत्री विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं यूपीए सरकार पर सीधा-सीधा आरोप लगा रहा हूं. जो प्रोजेक्‍ट्स मैं आज लेकर आया हूं, ये दशकों से यहां के लोगों की मांग रही है. आज जो यहां सत्ता में हैं, वे लोग उस समय दिल्ली में सरकार चलाते थे, लेकिन उनको आपके विकास की परवाह नहीं थी. बातें तमिलनाडु की करते हैं, लेकिन तमिलनाडु की भलाई के लिए कदम उठाने की हिम्मत नहीं थी. उन्‍होंने कहा कि आज मैं तमिलनाडु की धरती पर इस प्रदेश का भाग्य लिखने के लिए एक सेवक बनकर आया हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की पहली हाइड्रोजन ईंधन फेरी को लॉन्च किया गया है. यह फेरी जल्द ही काशी के गंगा नदी में चलेगी, यह एक तरह से तमिलनाडु के लोगों की तरफ से काशी के लोगों के लिए बहुत बड़ा उपहार है.

यह नया भारत है

उन्‍होंने आगे कहा कि मैंने एक बार मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि देश के प्रमुख लाइटहाउस को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है. आज मुझे देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित 75 लाइटहाउस में विकसित की गई पर्यटन सुविधाओं को देश को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है…यह नया भारत है.

ये भी पढ़ें :- अनंत-राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार ने बनवाए 14 शानदार मंदिर, नीता अंबानी ने दिखाई झलक

 

More Articles Like This

Exit mobile version