Tamilnadu News: तिरुपुर में ट्रक को ओवरटेक कर रही बस पलटी, दो छात्रों की मौत, 21 लोग घायल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

तमिलनाडु के तिरुपुर में गुरुवार की सुबह चेंगापल्ली के पास एक बस पलट गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ, जब एक प्राइवेट बस पुराने तिरुपुर बस स्टैंड से इरोड की ओर जा रही थी. इस बस में कॉलेज के छात्र सवार थे. सलेम-कोयंबटूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेंगापल्ली के पास बस चालक ने एक मालवाहक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिससे बस का नियंत्रण खो गया और वह अचानक पलट गई.

दो छात्रों की मौत

इस घटना में इरोड के एक निजी कॉलेज के दो छात्र पेरियासामी और हरिकृष्णन की मौत हो गई. जबकि घायल हुए 21 अन्य लोगों को पेरुंदुरई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पता चला है कि हादसे में घायल हुए 21 लोगों में से पांच की हालत गंभीर है. इस दुर्घटना के कारण सलेम-कोयंबटूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग दो किलोमीटर तक यातायात बाधित रहा.

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही तिरुपुर जिला पुलिस अधीक्षक गिरीश कुमार यादव ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया. इस दौरान पुलिस ने रास्ते को खोल दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले 26 जनवरी को तमिलनाडु के कृष्णागिरी में बरगुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ था. जहां ट्रक और मवेशियों को ले जा रही एक लॉरी में टक्कर हो गई थी, जिसमें चार लोगों की जान चली गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना कृष्णागिरी-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई थी.

–आईएएनएस

Latest News

Baisakhi 2025 Wishes: देशभर में बैसाखी की धूम, इन संदेशों के जरिए अपनों को दें इस पर्व की लख-लख बधाइयां

Baisakhi 2025 Wishes: बैसाखी पर्व सिख समुदाय का विशेष पर्व है. सिख समुदाय इसे नववर्ष के रूप में मनाते...

More Articles Like This