जेल जाएंगी दीदी… शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर ममता बनर्जी पर बरसे बीजेपी नेता संबित पात्रा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

West Bengal Teacher Scam: पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी पर हमलावर है. भाजपा नेता न केवल सीएम ममता बनर्जी का इस्‍तीफा मांग रहे हैं, बल्कि उनके जेल जाने की भविष्‍यवाणी भी कर रहे हैं. भाजपा सांसद एवं प्रवक्ता संबित पात्रा ने ममता बनर्जी को सीधे निशाने पर लेते हुए शिक्षक भर्ती घोटाले के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. संबित पात्रा ने कहा कि कानून के तहत जवाबदेही तय की जाएगी और पश्चिम बंगाल की सत्ता में भाजपा के आने पर ममता बनर्जी को कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

सबको पता है दीदी की दादागिरी

शुक्रवार को बीजेपी नेता संबित पात्रा और सुकांता मजूमदार ने हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. संबित पात्रा ने कहा कि आज का प्रेस कॉन्फ्रेंस बहुत गंभीर मुद्दे पर है बंगाल में क्या हो रहा है आप सब वाकिफ हैं. बंगाल का भ्रष्टाचार और दीदी की दादागिरी सबको पता है. दीदी ने ऑक्सफोर्ड जाकर कहा कि वो टाइगर्स हैं, लेकिन टाइगर्स ऐसा नहीं करता है. अपनों का ही भक्षण नहीं करते हैं.

25 हजार शिक्षकों की नियुक्तियां कैंसिल

मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा, ‘दीदी जेल जाएंगी. हिंदुस्तान में कानून का शासन है. बंगाल में जिस दिन बीजेपी की सरकार बनेगी तो कानून की पूरी ताकत के साथ ममता बनर्जी का सामना होगा.’

बता दें कि शिक्षक भर्ती में अनियमितताओं का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 25 हजार से ज्यादा शिक्षकों एवं की नियुक्तियों को रद्द करने वाले कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को सही करार दिया. इसके साथ ही टीएमसी सरकार पर तीखी टिप्पणी की. हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ ममता सरकार ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय का दरवाजा खटखटाया था. संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि ममता प्रशासन ने भ्रष्टाचार को संस्थागत कर दिया है और घोटालों की जांच को सामने नहीं आने दिया है.

भाजपा-माकपा ने रची साजिश- सीएम ममता बनर्जी

गुरुवार को ममता बनर्जी ने कहा कि वह न्यायपालिका का सम्मान करती हैं, लेकिन सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नियुक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ‘मानवीय आधार पर’असहमत हैं. सीएम बनर्जी ने विपक्षी पार्टी भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि वह प्रभावित उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए गिरफ्तार होने को तैयार हैं. ममता बनर्जी ने बीजेपी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर साजिश रचने और फैसले को प्रभावित करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करेगी, इसके साथ ही वह सभी संभावित कानूनी विकल्पों पर भी विचार करेगी.

ये भी पढ़ें :- भारतीय रेलवे की कोच मैन्युफैक्चरिंग में FY25 में हुई 9% की बढ़ोतरी

 

 

 

 

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version