देशभर में वक्फ बोर्ड की मनमानी को लेकर छिड़े विवाद पर मंदिर सोसायटी के कोषाध्यक्ष पवन त्रिपाठी ने दी प्रतिक्रिया

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
देशभर में वक्फ बोर्ड (Waqf Board) की मनमानी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. इस बीच, सोशल मीडिया पर कुछ खबरें वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि मुंबई के दादर में स्थित सिद्धि विनायक मंदिर (Siddhi Vinayak Temple) पर वक्फ बोर्ड की ओर से दावा किया गया है. वायरल खबरों के बीच अब इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है. सिद्धि विनायक मंदिर सोसायटी के कोषाध्यक्ष पवन त्रिपाठी (Pawan Tripathi) अपनी प्रतिक्रिया दी है.

“आस्था और श्रद्धा का विषय है सिद्धि विनायक मंदिर”

पवन त्रिपाठी ने कहा, भगवान गणेश को समर्पित इस मंदिर पर कोई भी बोर्ड दावा नहीं कर सकता है. ये मंदिर भगवान गणपति के भक्तों था और हमेशा रहेगा. ये मंदिर सिर्फ मुंबई वालों के लिए ही धार्मिक स्थल नहीं है, बल्कि यह मंदिर विश्व विख्यात है. पूरी दुनिया में फैले हिंदुओं के लिए सिद्धि विनायक मंदिर आस्था और श्रद्धा का विषय है. मंदिर महाराष्ट्र का गर्व है.
बता दें, सिद्धि विनायक मंदिर सोसायटी के कोषाध्यक्ष पवन त्रिपाठी ने ये प्रतिक्रिया उन खबरों को लेकर दी है, जिसमें वक्फ बोर्ड ने कथित तौर पर छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों और किलों पर दावा किया था. हाल के दिनों में ऐसी भी खबरें सामने आई थीं, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि वक्फ बोर्ड ने विशालगढ़ किले पर कब्जा कर लिया.

इसे भी पढें:-इस दिन तक लागू हो सकता है ‘एक देश, एक चुनाव’ कानून, संसद के शीतकालीन सत्र में पेश होगा विधेयक

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This