Mumbai News: मुंबई से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, नवी मुंबई के एमआईडीसी में नवभारत इंडस्ट्रियल केमिकल कंपनी में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग किन वजहों से लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
#WATCH महाराष्ट्र: नवी मुंबई के MIDC में नवभारत इंडस्ट्रियल केमिकल कंपनी में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है। किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/Ll9jL95P0Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2024
आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैंं. बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने का काम जारी है. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग इतनी भयानक है कि इसकी लपटें आसमान को छूते नजर आ रही थी. आग बुझाने का काम लगातार किया जा रहा है.
आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई के मलाड में गुरुवार को भीषण आग लग गई थी. ये आग व्यवसाइक इमारत में लगी थी. ये आग दफ्तरी रोड स्थित सेंट्रल प्लाजा की पांचवीं और छठी मंजिल पर लगी थी. इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ था.
यह भी पढ़ें: कर्मचारियों को सीधे मिलेगा लाभ, EPFO ने बदला ये नियम