Khan Sir Supporting BPSC Candidates: अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को फिर से कराने की मांग को लेकर पटना में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके पीछे वजह है कि पटना के बापू परीक्षा सेंटर के एग्जाम को रद्द कर दिया गया है और यहां का एग्जाम फिर से होगा. इस सेंटर पर लगभग 12 हजार अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल हुए थे. पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे अभ्यर्थियों के बीच शुक्रवार (27 दिसंबर) को खान सर फिर पहुंचे.
बीपीएससी से किडनी बेचकर लड़ेंगे- खान सर
खान सर ने शुक्रवार को गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बड़ी बात कह दी. खान सर ने कहा, हर हाल में बीपीएससी से लड़ाई जारी रहेगी. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती, चाहे इसके लिए छात्रों को चंदा क्यों ना करना पड़े ये करेंगे. उन्होंने कहा, अगर जरूरत पड़ी तो किडनी तक बेच देंगे, लेकिन अपनी जंग जारी रखेंगे. खान सर ने आगे कहा, “बीपीएससी से किडनी बेचकर लड़ेंगे. लेकिन, झुकेंगे नहीं”. उन्होंने कहा कि वे बीपीएससी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.