वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) ने सोमवार को कहा, भारत के पेटेंट और औद्योगिक फाइलिंग 2018 और 2023 के बीच दोगुनी हो गई. जबकि, ट्रेडमार्क में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई और देश अब 64,480 पेटेंट फाइलिंग के साथ वैश्विक स्तर पर छठे स्थान पर है, जोकि 15.7 प्रतिशत अधिक है, जिसका नेतृत्व निवासी नवाचार द्वारा किया जाता है. भारत का आईपी (बौद्धिक संपदा) कार्यालय ट्रेडमार्क के मामले में विश्व में दूसरे नंबर पर है, जहां 2023 में 3.2 मिलियन पंजीकरण होंगे और देश का पेटेंट-से-जीडीपी अनुपात 2021-22 से बढ़कर 381 हो गया है.
यह भी पढ़े: