वायनाड के लोग संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करते हुए लिखेंगे विकास और प्रगति का नया अध्याय: प्रियंका गांधी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कांग्रेसपार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi)आज वायनाड में होंगी. जानकारी के मुताबिक यहां वोउप-चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचेंगी. इससे पहले, सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्‍होंने लिखा, “वायनाड की जनतापहले भी सत्य, न्याय और लोकतंत्र के साथ खड़ी हुई है और संविधान की भावनाको मजबूत करने का काम किया है.

वायनाड के लोग आगे भी संविधान और लोकतंत्रको मजबूत करते हुए विकास और प्रगति का नया अध्याय लिखेंगे. जनता का जोश औरउत्साह देखने लायक है.” इसके साथ ही उन्‍होंने बताया कि वोसोमवार को वायनाड की जनता के साथ संवाद करेंगी.

दरअसल, देश की मुख्यविपक्षी पार्टी कांग्रेस ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर होने वालेउपचुनाव के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया है, जोपूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के रायबरेली सीट चुनने के बाद खाली होगई थी.

केरल की वायनाड सीट से प्रियंका गांधी केमुकाबले बीजेपी ने नव्या हरिदास को अपना उम्मीदवार बनाया है.ये बीजेपी संसदीय दल की नेता और कोझिकोड निगम में दो बार पार्षद रही हैं औरभाजपा महिला मोर्चा की राज्य महासचिव भी हैं. बता दें कि 13 नवंबर को वायनाड उपचुनाव के लिए मतदान होना है, वहीं इसके नतीजे 23नवंबर को आएंगे.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति के साथ किया TATA एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, बोले- ‘रतन टाटा आज जीवित होते तो…’

Latest News

22 November Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि के जातकों के लक्ष्य होंगे पूरे, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 22 November 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This