Chirag Paswan on Bihar Bridge Collapsed: बिहार के अलग अलग जिलों में पिछले कुछ दिनों के अंदर 12 पुल गिरने की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री और लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उनकी नजर बनी हुई है.
‘ये गंभीर विषय है…’
चिराग पासवान ने कहा, ‘ये गंभीर विषय है, इस बात का मैं विश्वास रखता हूं कि राज्य सरकार भी इसको उतनी ही गंभीरता से ले रही है. जिस तरीके से निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की वजह से गुणवत्ता में समझौता किया गया है, इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा, मैं प्रशासन और राज्य सरकार दोनों के संपर्क में हूं और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न घटे.
#WATCH पटना: बिहार में पुल टूटने की हालिया घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "ये गंभीर विषय है इस बात का मैं विश्वास रखता हूं कि राज्य सरकार भी इसको उतनी ही गंभीरता से ले रही है। जिस तरीके से निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की वजह से गुणवत्ता में समझौता किया गया है… pic.twitter.com/UQYjukROUg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
एससी में दायर हुई याचिका
आपको बता दें, बिहार में पुलों के टूटने की घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका में उन सभी छोटे और बड़े पुलों के सरकारी निर्माण का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने के आदेश देने की मांग की गई है, जो अभी और हाल के वर्षों में बने हैं.
यह भी पढ़े: Hathras Accident: आश्रम पर आधी रात पहुंची पुलिस, साथ ले गई दो गाड़ियां, चर्चाएं तेज