‘जो अज्ञानी होतें है…’, Rahul Gandhi के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, बोले- ‘सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज करने’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Giriraj Singh on Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी पर हमला बालते हुए उन्होंने कहा कि एक गांव की कहावत है… सौ चूहा खा के बिल्ली चली हज करने… कांग्रेस जो आजादी के बाद तुष्टीकरण की राजनीति करती रही, सिखों का कत्लेआम करती रही,

इतना थेथरलॉजी नहीं कभी देखा हमने- गिरिराज सिंह

अब सबक सिखाने की कोशिश कर रही है. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्‍होंने आगे कहा कि जो अज्ञानी ज्यादा होतें है, वो अपने ज्ञान का प्रदर्शन भी ज्यादा करते हैं. राहुल गांधी तो कहते थे कि हम 400 सीट लेंगे, मैं लिख के देता हूं, कहां गईं 400 सीटें ? इतना थेथरई, इतना थेथरलॉजी नहीं देखा हमने कभी. इनके प्रश्न का जवाब देना खुद को बिलो द बेल्ट ले जाना है. वो विपक्ष के नेता हैं,  जो आदमी तीन चुनाव में कांग्रेस पार्टी को रास्ते पर पहुंचा दिया, उस पर क्या बोलें. राहुल गांधी को जवाब देना मूर्खता से भरा है.

Latest News

सक्रिय सदस्य सम्मेलन: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने गिनाईं मोदी युग के 11 साल की उपलब्धियां

Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में वह परिवर्तन देखा है, जिसे इतिहास...

More Articles Like This

Exit mobile version