Derek O’Brien Suspended: संसद सुरक्षा में चूक मामले में आज यानी गुरुवार को राज्य सभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. सुरक्षा में चूक मामले को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. इस दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन प्रदर्शन करते हुए सभापति के पास तक आ गए. राज्य सभा अध्यक्ष ने इसे नियमों का उल्लंघन माना और इस सत्र के लिए उनको सदन से सस्पेंड कर दिया. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित हो गई.
यह भी पढ़ें: Parliament Security Breach: पटियाला हाउस कोर्ट में आज होगी सभी आरोपियों की पेशी
टीएमसी सांसद सस्पेंड
दरअसल, जब राज्यसभा की कार्रवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया. विपक्ष का कहना था कि सदन में संसद सुरक्षा चूक मामले पर चर्चा की जाए. इसके बाद विपक्ष के सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, हंगामा कर रहे कुछ सदस्य आसन के निकट आ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान विपक्षी सांसद ‘गृह मंत्री सदन में आओ, सदन में आकर जवाब दो’ जैसे नारे लगा रहे थे. सांसदों के इस आचरण पर आपत्ति जताते हुए सभापति ने उन्होंने वेल में आने से मना किया. बावजूद इसके ओ ब्रायन नहीं मानें और वो वेल में मौजूद रहे.
उनके इस आचरण के कारण राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘आप क्या कर रहे हो? मिस्टर डेरेक ओ ब्रायन आपने विशेषाधिकार का उल्लंघन किया है. मिस्टर डेरेक ओ ब्रायन तुरंत हाउस से बाहर चले जाएं.” राज्यसभा से डेरेक ओ ब्रायन को निलंबित करने का प्रस्ताव बीजेपी की ओर से सांसद पीयूष गोयल ने पेश किया.
मानसून सत्र में भी डेरेक ओ ब्रायन हुए थे सस्पेंड
उल्लेखनीय है कि डेरेक ओ ब्रायन को पिछले मानसून सत्र के दौरान भी निलंबित किया गया था. उस दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन से उनकी कहासुनी हो गई थी. इसके बाद पूरे मानसून सत्र से उनको निलंबित कर दिया गया था.