भारत के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की आज, 11 जनवरी को पुण्यतिथि है. उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) सहित इन नेताओं ने भी उन्हें याद किया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था, मेरी समझ से प्रशासन का मूल विचार समाज को एकजुट रखना है, ताकि वो विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके.‘
शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स अकाउंट पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक पोस्ट लिखा, “लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था, मेरी समझ से प्रशासन का मूल विचार समाज को एकजुट रखना है, ताकि वो विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके.” उन्होंने आगे लिखा, ““जय जवान, जय किसान” के प्रेरक, महान गांधीवादी, हमारे आदर्श, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
“मेरी समझ से प्रशासन का मूल विचार ये है कि समाज को एकजुट रखा जाए, ताकि वो विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके।”
~ लाल बहादुर शास्त्री
“जय जवान, जय किसान” के प्रेरक, महान गाँधीवादी, हमारे आदर्श, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर हम उन्हें भावभीनी… pic.twitter.com/lmCp79LihQ
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 11, 2025
उन्होंने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. भूमि सुधार से लेकर दुग्ध क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में थर्ड क्लास को खत्म करने से लेकर 1965 की जंग तक, अपनी सरलता एवं सादगीपूर्ण जीवन से सबके प्रेरणास्रोत बने, शास्त्री ने देश की उन्नति के लिए हमेशा काम किया.”
वहीं, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री ‘जय जवान जय किसान’ के प्रणेता भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र अभिवादन.”
🇮🇳 देश के पूर्व प्रधानमंत्री ‘जय जवान जय किसान’ के प्रणेता 🇮🇳 भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र अभिवादन।🙏🏻#लाल_बहादुर_शास्त्री#LalBahadurShastri pic.twitter.com/piJBc1cHMl
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 11, 2025
कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने इस तरह किया याद
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, उनका नारा “जय जवान, जय किसान” देश की सेवा करने वाले हाथों के प्रति कृतज्ञता का एक शक्तिशाली संदेश है. उन्होंने कहा कि शास्त्री की विरासत को पीढ़ियों तक सम्मानित किया जाएगा.
उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “सादगी, विनम्रता और देशभक्ति के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. उनका नारा “जय जवान, जय किसान” देश की सेवा करने वाले हाथों के प्रति कृतज्ञता का एक शक्तिशाली संदेश है, और उन्होंने जो विरासत छोड़ी है, उसका सम्मान पीढ़ियों तक किया जाएगा.”
सीएम धामी ने भी लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देश के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है. उन्होंने कहा, मां भारती की स्वतंत्रता एवं राष्ट्र के विकास में शास्त्री जी द्वारा दिया गया योगदान अविस्मरणीय है. धामी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “जय जवान-जय किसान के उद्घोषक, महान स्वतंत्रता सेनानी, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन। मां भारती की स्वतंत्रता एवं राष्ट्र के विकास में आपके द्वारा दिया गया योगदान अविस्मरणीय है. आपके ओजस्वी विचार हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे.”