पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि आज, मल्लिकार्जुन खड़गे, Nitin Gadkari सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारत के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की आज, 11 जनवरी को पुण्यतिथि है. उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) सहित इन नेताओं ने भी उन्हें याद किया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था, मेरी समझ से प्रशासन का मूल विचार समाज को एकजुट रखना है, ताकि वो विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके.‘

शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स अकाउंट पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक पोस्ट लिखा, “लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था, मेरी समझ से प्रशासन का मूल विचार समाज को एकजुट रखना है, ताकि वो विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके.” उन्होंने आगे लिखा, ““जय जवान, जय किसान” के प्रेरक, महान गांधीवादी, हमारे आदर्श, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

उन्होंने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. भूमि सुधार से लेकर दुग्ध क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में थर्ड क्लास को खत्म करने से लेकर 1965 की जंग तक, अपनी सरलता एवं सादगीपूर्ण जीवन से सबके प्रेरणास्रोत बने, शास्त्री ने देश की उन्नति के लिए हमेशा काम किया.”

वहीं, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री ‘जय जवान जय किसान’ के प्रणेता भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र अभिवादन.”

कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने इस तरह किया याद

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, उनका नारा “जय जवान, जय किसान” देश की सेवा करने वाले हाथों के प्रति कृतज्ञता का एक शक्तिशाली संदेश है. उन्होंने कहा कि शास्त्री की विरासत को पीढ़ियों तक सम्मानित किया जाएगा.

उन्‍होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “सादगी, विनम्रता और देशभक्ति के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. उनका नारा “जय जवान, जय किसान” देश की सेवा करने वाले हाथों के प्रति कृतज्ञता का एक शक्तिशाली संदेश है, और उन्होंने जो विरासत छोड़ी है, उसका सम्मान पीढ़ियों तक किया जाएगा.”

सीएम धामी ने भी लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देश के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है. उन्‍होंने कहा, मां भारती की स्वतंत्रता एवं राष्ट्र के विकास में शास्त्री जी द्वारा दिया गया योगदान अविस्मरणीय है. धामी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “जय जवान-जय किसान के उद्घोषक, महान स्वतंत्रता सेनानी, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन। मां भारती की स्वतंत्रता एवं राष्ट्र के विकास में आपके द्वारा दिया गया योगदान अविस्मरणीय है. आपके ओजस्वी विचार हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे.”

Latest News

2024 में भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में हुआ 11.4 बिलियन डॉलर विदेशी निवेश: सीबीआरई

सीबीआरई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में भारतीय रियल एस्टेट बाजार (Indian Real Estate Market) में विदेशी...

More Articles Like This