Photo Gallery: विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर पीएम मोदी की साधना का अंतिम दिन आज, “सूर्य अर्घ्य” से की ध्यान साधना की शुरूआत

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Meditation: तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekananda Rock Memorial) पर आज, शनिवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान जारी रहा. बता दें कि आज पीएम मोदी के ध्यान साधना का अंतिम दिन है.

सामने आये एक नये वीडियो में पीएम मोदी सुबह-सुबह सूर्य को जल अर्पण और मंत्रोच्चार करते दिख रहे हैं. वह हाथ में रुद्राक्ष की माला लिए विशाल शांत समुद्र को निहारते हुए मंदिर परिसर में खाली पांव घूमते नजर आ रहे हैं.

इसके बाद वह मेमोरियल के एक हॉल में स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के सामने ध्यान के लिए बैठ गए.

सूर्य अर्घ्य’ से पीएम मोदी ने ध्यान साधना की शुरूआत

पीएम मोदी ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्योदय के समय ‘सूर्य अर्घ्य’ देने के बाद शनिवार को तीसरे और अंतिम दिन अपनी ध्यान साधना शुरू की. अधिकारियों ने बताया, प्रधानमंत्री ने एक लोटे से समुद्र में सूर्य को जल अर्पित किया और माला जपी.

उन्होंने बताया, मोदी भगवा वस्त्र पहने हुए थे और उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की. वह अपने हाथों में ‘जाप माला’ लेकर मंडपम के चारों ओर चक्कर लगाते दिखे.

गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचे थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई की शाम को विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना शुरू की थी और उनके शनिवार शाम तक ध्यान करने की संभावना है. बता दें कि कन्याकुमारी सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्यों के लिए मशहूर है. पीएम मोदी लगभग ढाई माह के ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार के बाद गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचे थे.

उसी दिन शाम को उन्होंने कन्याकुमारी देवी मंदिर में पूजा की. मेमोरियल हॉल जाने से पहले उन्होंने तिरुवल्लुवर, रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा देवी और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं के सामने भी प्रार्थना की.

यह भी पढ़े: Sri Lanka: श्रीलंका पुलिस का एक्शन, गुजरात में गिरफ्तार ISIS संदिग्धों के हैंडलर को किया अरेस्ट

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This

Exit mobile version