Today Weather News: देश भर में गर्मी की शुरुआत हो गई है. अप्रैल की शुरुआत के साथ ही मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में हीटवेव तो कुछ राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 1 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसी के साथ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.
जानिए राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज और कल यानी 1 और 2 अप्रैल को तेज हवाएं चलने के साथ चिलचिलाती धूप होने की संभावना है. दिल्ली में मौसम तो साफ रहेगा, हालांकि पारा भी बढ़ेगा. वहीं, शाम तक राजधानी के कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादल भी छा सकते हैं. अगर आज के तापमान की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के बीच में रह सकता है.
यूपी के मौसम का हाल
अगर उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां पर धीरे धीरे गर्मी अपना रूप दिखा रही है. रविवार को राज्य के कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को छू गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों में तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. अगर आज के तापमान की बात करें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
जानिए देश के अन्य हिस्से के मौसम का हाल
जहां देश के कुछ राज्यों में पारा लगातार बढ़ने की संभावना है तो वहीं अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसी के साथ मेघालय के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: अप्रैल के पहले दिन सोने और चांदी के भाव स्थिर, जानिए आज की कीमत