Train To Kashmir: 20 फरवरी से बनिहाल-संगलदान रेल खंड होगा शुरू, PM मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Train To Kashmir: देश की सबसे महत्वाकांक्षी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना के 48.1 किलोमीटर लंबे खंड बनिहाल-खड़ी-सुंबर-संगलदान खंड पर भारतीय रेलवे 20 फरवरी को ट्रेन सेवाएं शुरू करेगा. रेलवे सूत्रों की माने तो, रेल मार्ग से कश्मीर घाटी को देश से जोड़ने के सपने को साकार करने के लिए प्रयास तेज हैं.

मालूम हो कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना आजादी के बाद सबसे महत्वाकांक्षी हिमालयी रेलवे परियोजनाओं में से एक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संगलदान से एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस खंड का उद्घाटन करने की संभावना है.

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीर पंजाल के चुनौतीपूर्ण इलाके में यूएसबीआरएल का लक्ष्य एक सभी मौसम के लिए आरामदायक और आर्थिक रूप से व्यवहार्य परिवहन नेटवर्क स्थापित करना है.

यूएसबीआरएल परियोजना कश्मीर घाटी को जम्मू क्षेत्र और राष्ट्रीय रेल नेटवर्क के साथ एकीकृत करने का प्रयास करती है, जिसकी कुल लंबाई 272 किलोमीटर है. जिसमें से 161 किलोमीटर पहले ही चालू हो चुकी है.

रेलवे के मुताबिक, 15,863 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया बनिहाल-खड़ी-सुंबर-संगलदान खंड संचालन के लिए तैयार है और बारामुला से बनिहाल तक मौजूदा ट्रेन सेवाओं को अब संगलदान के पास एक शहर तक बढ़ाया जाएगा.

इसमें 16 पुल हैं. 11 बड़े, 4 छोटे और एक सड़क ओवरब्रिज शामिल हैं. इस खंड का 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा सुरंगों में है, जिसमें कुल 11 सुरंगें हैं, जो 43.37 किलोमीटर को कवर करती हैं. सुरक्षा और बचाव के लिए 30.1 किलोमीटर की कुल लंबाई के साथ तीन एस्केप सुरंगें हैं. इसके अलावा इस खंड में 23.72 किलोमीटर तक फैले 30 मोड़ शामिल हैं.

Latest News

उन्नावः कंटेनर से टकराई बेकाबू स्कॉर्पियो, पिता और दो पुत्रों की मौत

उन्नावः रविवार की सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार एक बेकाबू स्कॉर्पियो दुर्घटना का शिकार...

More Articles Like This