PM मोदी को आदिवासी महिला ने भेजे 100 रुपये, प्रधानमंत्री बोले- ‘मैं नारी शक्ति को नमन करता हूं…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Blessings Of Nari Shakti: ओडिशा की एक आदिवासी महिला की ओर से सम्मान स्वरूप भेजे गए 100 रुपये की भेंट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभिभूत कर दिया है. पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर लिखा- मैं नारी शक्ति को नमन करता हूं, मुझे आशीर्वाद देने के लिए उनका आभार.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांड्या ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने लिखा, जब वह भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक आदिवासी महिला से मिले तो उस महिला ने उनको 100 रुपये दिए. आदिवासी महिला ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद स्वरूप 100 रुपये भेंट करने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से कहा.
उनके मना करने के प्रयासों के बावजूद, वह तब तक अड़ी रही, जब तक पांडा ने उनसे 100 रुपये की राशि स्वीकार नहीं कर ली. बैजयंत जय पांडा ने सोशल मीडिया पर महिला की तस्‍वीरें पोस्‍ट कीं. महिला पीएम मोदी की प्रशंसा कर रही थी, मोदी सरकार आदिवासियों के लिए कई योजनाएं चला रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने तस्‍वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “इस स्नेह से मैं बहुत अभिभूत हूँ. मैं हमेशा मुझे आशीर्वाद देने के लिए हमारी नारी शक्ति को नमन करता हूँ. उनका आशीर्वाद मुझे विकसित भारत के निर्माण के लिए काम करते रहने के लिए प्रेरित करता है.” बैजयंत जय पांडा ने महिला के इस भाव को भारत और ओडिशा में हो रहे परिवर्तन का संकेत बताया.

More Articles Like This

Exit mobile version