UBT ने कांग्रेस पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले अंबादास दानवे- ‘अति आत्मविश्वास ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद महाविकास अघाड़ी के बीच दरार पड़ती नजर आ रही है. जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, अब शिवसेना (UBT) ने हार का ठीकरा कांग्रेस पर ही फोड़ा है. मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यूबीटी नेता अंबादास दानवे (Ambadas Danve) ने कहा, कांग्रेस के ‘अति आत्मविश्वास’ ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महा विकास अघाड़ी के प्रदर्शन को नुकसान पहुंचाया है. अंबादास दानवे ने आगे कहा, लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस हर उस जगह अति आत्मविश्वास में थी, जहां उसने चुनाव लड़ा था.

लोक सभा चुनाव में दिखी थी कांग्रेस की मेहनत- अंबादास दानवे

अंबादास दानवे ने कहा, यह सच है कि कांग्रेस अति आत्मविश्वास में थी. लोकसभा चुनावों के बाद, जहां भी चुनाव हुए- चाहे वह हरियाणा हो, जम्मू और कश्मीर हो या महाराष्ट्र उनका अति आत्मविश्वास साफ दिखा. राहुल गांधी और कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के दौरान कड़ी मेहनत की और इंडिया ब्लॉक ने भी नतीजे देखे, लेकिन वो इस बार अति आत्मविश्वास में थे. अंबादास दानवे ने यह भी बताया कि महा विकास आघाड़ी आखिरी दिन तक सीट बंटवारे की बातचीत में उलझी रही. दानवे ने कहा, हम आखिरी दिन तक सीट बंटवारे पर चर्चा में उलझे रहे. जबकि, उन दिनों को जनता से बातचीत में बिताना चाहिए था.

उद्धव ठाकरे को बनाना चाहिए था सीएम फेस- दानवे

अंबादास दानवे ने आगे कहा, अगर उद्धव ठाकरे का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया जाता, तो नतीजे अलग होते. दानवे ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे का नाम आगे किया जाना चाहिए था. अगर उन्हें शुरू से ही सीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जाता, तो नतीजों में काफी बदलाव आ सकता था.

Latest News

मोदी सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक की आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की सराहा, जानिए क्या कहा?

मोदी सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक की कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और श्री कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रमोद...

More Articles Like This

Exit mobile version