UCC in Uttarakhand: आज UCC बिल पेश करेगी उत्तराखंड सरकार, विधानसभा के बाहर धारा 144 लागू

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UCC in Uttarakhand: आज उत्तराखंड की धामी सरकार विधानसभा में समान नागरिक संहिता (UCC) पर विधेयक पेश करेगी. इस बिल को पहले ही उत्तराखंड कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. बताते चले कि आज यह विधेयक विधानसभा में पेश किया जाना है. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा के आस-पास धारा 144 लगा दी गई है.

बता दें कि विशेष सत्र से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता की लंबे समय से सबको प्रतीक्षा थी. बहुत जल्द सबकी प्रतीक्षा समाप्त हो रही है, मंगलवार को हम इसे विधानसभा में पेश करेंगे और आगे इस पर चर्चा होगी. मेरा अन्य दलों के साथियों से भी अनुरोध है. इस चर्चा में सकारात्मक रूप से भाग लें.

बीजेपी के पास बहुमत

आपको बता दें कि सदन में बीजेपी के पास बहुमत है, इसलिए यूसीसी के विधेयक का पारित होना तय माना जा रहा है. बीजेपी के सदन में 47 विधायक हैं. साथ ही उसे दो निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है. UCC ड्रॉफ्टिंग कमेटी ने 72 बैठकें की हैं. माना जा रहा है ड्राफ्ट में पारंपरिक रीति रिवाज से छेड़छाड़ नहीं की गई है और यह पूरा ड्राफ्ट महिला केंद्रित होगा. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि इससे बहुविवाह पर रोक लगेगी.

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू करने की तैयारी की जा रही थी. इसके लिए राज्य सरकार ने मई 2022 में 5 सदस्यों वाली एक कमेटी का गठन किया था. कमेटी ने 2 फरवरी को अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट को राज्य सरकार को सौंप दिया था. समिति ने फाइनल ड्राफ्ट रिपोर्ट देने में पूरे एक साल आठ महीने का समय लिया है

विधानसभा के बाहर धारा 144

कुछ संगठन बिल के विरोध में हैं. हालांकि सरकार ने साफ कर दिया है कि इस बिल से किसी का नुकसान नहीं होगा. वहीं, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा के आस-पास धारा 144 लगा दी गई है. विधानसभा आने जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है.

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदना हुआ इतना सस्ता, जानिए ताजा भाव

More Articles Like This

Exit mobile version